नई दिल्ली : PM Modi Kanyakumari Meditation : लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी जायेंगे। वहां वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर बैठकर ध्यान करेंगे। उधर, मोदी के कन्याकुमारी के इस प्रस्तावित दौरे का विपक्ष ने विरोध किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री के ध्यान को टीवी चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाता है, तो उनकी पार्टी चुनाव आयोग जाकर इसकी शिकायत करेगी।
PM Modi Kanyakumari Meditation : बोलीं ममता- कैमरा लेकर कौन ध्यान करता है
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहा कि मोदी ध्यान करें तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन उनके इस ध्यान लगाने को टीवी पर दिखाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। क्या कोई व्यक्ति कैमरे के साथ ध्यान करता है। उन्होंने कहा कि प्रचार समाप्त होने के बाद मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने से पहले इस प्रकार के ध्यान को टीवी पर दिखाना भी प्रचार का तरीका है।
PM Modi Kanyakumari Meditation : एक जून तक ध्यान करेंगे पीएम मोदी
भाजपा के अनुसार पीएम मोदी 30 मई से एक जून तक कन्याकुमारी में रहेंगे। मोदी 30 मई को कन्याकुमारी स्थित रॉक मेमोरियल जाएंगे। वहीं एक जून को ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे। यह वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद ने दुनिया का भ्रमण करने के बाद ध्यान किया था।
बंगाल की सीएम ममता ने कहा कि पीएम मोदी हर चुनाव में अंतिम चरण के मतदान के 48 घंटे पहले ध्यान करने चले जाते हैं। अपनी इस गतिविधि को वह प्रचार का माध्यम बनाते हैं। बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने के बाद नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड स्थित केदारनाथ की गुफा में ध्यान किया था।