नई दिल्ली : PM Modi Reach Ukraine : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में पोलैंड पहुंचे। यहां भारतीय समुदाय ने उनका विशेष गर्मजोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय समुदाय को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा थी और वह भारत-पोलैंड संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने पर भारतीय छात्रों को दिए गए समर्थन के लिए भारतीय समुदाय को भी धन्यवाद दिया। वहीं भारतीयों समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आपने यहां इतना शानदार स्वागत किया है। मैं आपका पोलैंड की जनता का इस स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं। बीते एक हफ्ते से भारत के मीडिया में आप ही लोग छाए हुए हैं। 45 साल बाद कोई पीएम पहली बार पोलैंड आया है।
PM Modi Reach Ukraine : जानिए पीएम मोदी के दौरे की खास बातें
पीएम नरेंद्र मोदी पोलैंड के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा ले सकते हैं। वह राष्ट्रपति डूडा के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। वहीं पोलैंड में पीएम मोदी दूसरे दिन बिजनेस लीडर्स के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ भी बातचीत करेंगे।
आज दोपहर 1.30 से 1.45 बजे तक चांसलरी में होगा स्वागत। वहीं फिर 2.45 तक पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ पीएम मोदी करेंगे बैठक। फिर इसके बाद दोपहर 2.55 बजे से प्रधानमंत्री मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तर पर करेंगे वार्ता। वहीं उसके बाद मोदी प्रेस वार्ता भी करेंगे।
फिर दोपहर 3 बजे से 4.50 तक पोलैंड के प्रधानमंत्री की तरफ से दिए गए लंच में शामिल होंगे पीएम मोदी।
इसके बाद शाम 5.30 से 6.30 बजे तक पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक होगी। इसके बाद शाम 7.20 से 7.50 बजे तक बिजनेस लीडर्स के साथ पीएम मोदी बातचीत करेंगे। रात 8 से 8.40 बजे तक पोलैंड के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ पीएम मोदी की बातचीत होगी।
Read Also-PM Modi Poland Visit: दाे दिवसीय दाैरे के पहले दिन पाेलैंड पहुंचे पीएम माेदी, कल यूक्रेन जाएंगे