Home » ‍Bihar Alauli station train service : बिहार के अलौली स्टेशन से आज चलेगी पहली ट्रेन, 25 साल बाद पूरा हुआ रामविलास पासवान का सपना

‍Bihar Alauli station train service : बिहार के अलौली स्टेशन से आज चलेगी पहली ट्रेन, 25 साल बाद पूरा हुआ रामविलास पासवान का सपना

by Rakesh Pandey
alaluli stn
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के अलौली स्टेशन से आज, 24 अप्रैल को पहली बार ट्रेन परिचालन की ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है। यह केवल एक रेल सेवा की शुरुआत नहीं, बल्कि एक 25 वर्षों से अधूरे सपने के पूरे होने का प्रतीक है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद खगड़िया दौरे पर आ सकते हैं या वर्चुअल माध्यम से इस नई रेल सेवा की सौगात देंगे।

रामविलास पासवान का ड्रीम प्रोजेक्ट अब बना हकीकत

यह रेल परियोजना स्वर्गीय रामविलास पासवान का ड्रीम प्रोजेक्ट रही है। जब वे रेल मंत्री थे, तब उन्होंने खगड़िया से कुशेश्वरस्थान तक एक नई रेल लाइन की योजना का एलान किया था। यह रेल मार्ग पासवान के पैतृक गांव शाहरबन्नी से होकर गुजरता है, जिससे इस परियोजना को भावनात्मक और सामाजिक महत्व दोनों प्राप्त है।

खगड़िया से अलौली तक MEMU ट्रेन सेवा का उद्घाटन

नई 18 किलोमीटर लंबी रेल लाइन खगड़िया से अलौली तक अब पूरी तरह से तैयार है और इस पर आज से MEMU (Mainline Electric Multiple Unit) ट्रेन का संचालन शुरू होगा। इस सेवा से क्षेत्र के हजारों लोगों को सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा, जो अब तक इस सुविधा से वंचित थे।

स्थानीय लोगों में उत्सव जैसा माहौल

अलौली और आसपास के गांवों में इस ऐतिहासिक दिन को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। स्थानीय निवासी अमित कुमार प्रियदर्शी और रामबदन सिंह ने बताया कि, ‘कभी सोचा नहीं था कि हमारे गांव के स्टेशन से ट्रेन की सीटी सुनाई देगी, लेकिन अब यह सपना सच हो गया है’।

सांसद की मौजूदगी में होगा कार्यक्रम

आज अलौली स्टेशन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा की उपस्थिति में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी इसके उद्घाटन में वर्चुअली या संभावित रूप से फिजिकली शामिल हो सकते हैं।

बिहार को मिली नई रेल सौगात

इस नई रेल लाइन के शुरू होने से खगड़िया, अलौली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक, सामाजिक और परिवहन सुविधा में बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। यह परियोजना पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के विकासवादी दृष्टिकोण का सजीव प्रमाण है।

Read Also- Bihar News : टॉप 10 इनामी अपराधी नवीन यादव नवगछिया से गिरफ्तार, एक लाख का इनाम था घोषित

Related Articles