नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। पीएम मोदी के अमेरिका के इस दौरे के संबंध में अब तक भारत सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान साझा नहीं किया गया है। दोनों देश के शीर्ष नेताओं की रक्षा, व्यापार सहित अन्य वैश्विक मुद्दों और साझा सहयोग पर बातचीत के आसार हैं। इससे पहले मोदी ने टेलीफोन पर ट्रंप से बात की थी।
यह हो सकता पीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की औपचारिक मुलाकात फरवरी में होने की संभावना है। मोदी अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पर राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने जा सकते हैं। पीएम मोदी की यह दो दिवसीय यात्रा 12 फरवरी से शुरू होगी। पहले दोनों नेता फ्रांस में होने वाले AI सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां उनकी मुलाकात हो सकती है। इससे पहले भी दोनों शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे से टेलीफोन पर वार्ता की थी। उन्होंने रक्षा, व्यापार और साझा सहयोग के प्रति एक- दूसरे को आश्वस्त किया था।
नहीं दी गई है औपचारिक जानकारी
पीएम मोदी 10 और 11 फरवरी, दो दिनों के लिए फ्रांस में होने वाले एआई सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे। इसके बाद अगले दिन 12 फरवरी से उनका दो दिवसीय अमेरिकी दौरा प्रस्तावित है। इसके लिए वह वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो जाएंगे। इस यात्रा में मोदी और ट्रंप के बीच रक्षा, व्यापार, वैश्विक शांति आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। हालांकि मोदी और ट्रंप की इस मुलाकात के संबंध में अब तक कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
मोदी ने ट्रंप से टेलीफोन पर की थी बातचीत
ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद, भारत के पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति को 27 जनवरी को टेलीफोन पर बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने यह कहा था कि दोनों देश परस्पर लाभकारी व विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों देशों के नेताओं द्वारा समग्र रूप से वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने के लिए संकल्पित होने की बात कही गई थी। जानकारी हो कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी शामिल नहीं हुए थे। उनके प्रतिनिधि के तौर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था।