Home » PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज से भारत दौरे पर

PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज से भारत दौरे पर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली :  PM Sheikh Hasina Visit India:  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो हफ्ते में दोबारा भारत दौरे पर आ रही हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। इस यात्रा में भारत और बांग्लादेश के बीच कई एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21-22 जून को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगी। 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद भारत में सरकार बनने के बाद यह पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा होगी।

आज रात दो बजे पहुंचेंगी नई दिल्ली

शेख हसीना के सचिवालय ने जानकारी दी है कि हसीना बांग्लादेश के स्थानीय समयानुसार देर रात दो बजे ढाका हवाई अड्डे से विशेष उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

PM Sheikh Hasina Visit India: बापू को नमन करने जाएंगी राजघाट

उसी दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राजघाट स्थित बापू की समाधि पर जाएंगी। इसके साथ ही पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हसीना भारत का दौरा करने वाली पहली विदेशी राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं। इससे पहले, शेख मुजीबुर रहमान की बेटी 9 जून को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत आई थीं। हालांकि इस बार वह आधिकारिक दौरे पर आ रही हैं।

PM Sheikh Hasina Visit India: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगी हसीना

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्श के अलावा प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। दसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में भी थीं मौजूद

प्रधानमंत्री शेख हसीना उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शामिल थीं, जिन्होंने 9 जून को प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा था कि पिछले कई वर्षों में भारत और बांग्लादेश ने बहुआयामी संबंध स्थापित किए हैं, जिनकी विशेषता साझा इतिहास, संस्कृति और भौगोलिक निकटता है।

दोनों देश में पहले से मधुर संबंध

दोनों पड़ोसी देशों के बीच मधुर संबंध हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना के नेतृत्व में और प्रगाढ़ हुए हैं। वर्ष 2023 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय गतिविधियों में तेजी देखी गई, जो संबंधों की मजबूती का प्रतीक है। यहां बता देंकि दोनों प्रधानमंत्री ने 18 मार्च को वर्चुअल प्रारूप में भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था।

Related Articles