दुमका: झारखंड के प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम मंदिर (Basukinath Dham Temple) की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। यह निर्णय हरियाणा निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) की गिरफ्तारी के बाद लिया गया, जिस पर जासूसी के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि मल्होत्रा ने वर्ष 2023 में सुल्तानगंज, देवघर बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर का वीडियो शूट कर यूट्यूब पर अपलोड किया था।
सीसीटीवी कैमरे और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
बासुकीनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार, मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस के साथ-साथ रात्रि प्रहरी भी मंदिर क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।
देवघर और बासुकीनाथ मंदिर सुरक्षा के घेरे में
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम (Baidyanath Dham Security) और बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सघन जांच की जा रही है।
वीडियो की जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां
मल्होत्रा द्वारा शूट किया गया वीडियो जिसमें सुल्तानगंज, अजगैबीनाथ मंदिर, बासुकीनाथ मंदिर, बैद्यनाथ धाम और जसीडीह रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का विस्तृत चित्रण है, अब जांच एजेंसियों के रडार पर है। सूत्रों के अनुसार, इस बात की जांच की जा रही है कि यह वीडियो सिर्फ ट्रैवल कंटेंट है या इसके पीछे कोई संदिग्ध उद्देश्य छिपा हुआ था।
श्रावण माह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन मुस्तैद
बासुकीनाथ धाम मंदिर में वर्षभर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, विशेषकर श्रावण माह में यहां कांवड़ यात्रा के तहत लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। उत्तरवाहिनी गंगा अजगैबीनाथ मंदिर से जल लेकर श्रद्धालु देवघर होते हुए बासुकीनाथ मंदिर पहुंचते हैं। इस धार्मिक यात्रा के चलते प्रशासन द्वारा सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि मंदिर और मेला क्षेत्र में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की टीम लगातार गश्त कर रही है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि समय रहते पकड़ी जा सके।
Read Also- Jharkhand News : जानें कौन है ‘प्रियंका’ जिसकी मौत बिरसा मुंडा जू में हुई