Home » पुलिस ने सड़क जाम हटाया, NH पर शुरू हो गया वाहनों का आवागमन

पुलिस ने सड़क जाम हटाया, NH पर शुरू हो गया वाहनों का आवागमन

by Rajeshwar Pandey
Police cleared road blockade in Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर सड़क अवरोध हटाकर आवागमन शुरू करा दिया है। जगन्नाथपुर चौक, सोनुवा में एनएच-320डी, चक्रधरपुर में बोड़दा पुल के पास एनएच-75ई और नोवामुंडी में सड़क मार्ग को आंदोलनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन स्थानों से अवरोध हटाकर सड़कों पर आवागमन शुरू कराया।

इससे लोगों को राहत मिली और यातायात सामान्य हुआ। यह कार्रवाई कोल्हान बंद के दौरान की गई, जब भाजपा और भाजपा समर्थित आदिवासी संगठनों ने लाठीचार्ज का विरोध किया था। आदिवासी संगठनों ने एनएच पर नो एंट्री का नियम लागू करने, गिरफ्तार आंदोलनकारियों की रिहाई और अन्य मांगों को लेकर कोल्हान बंद का आह्वान किया था।

इस दौरान कुछ स्थानों पर टायर जला कर सड़क अवरोध किया गया था, जिससे यातायात प्रभावित हुआ था। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारू करने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस की कार्रवाई से लोगों को राहत मिली और आवश्यक सेवाएं भी सामान्य हुईं। चाईबासा में पुलिस की कार्रवाई से स्थिति सामान्य हुई और लोगों का जनजीवन पटरी पर लौटा। पुलिस ने आगे भी स्थिति पर नजर रखने और आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। पुलिस ने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी होगी तो नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।

Read Also: Chaibasa Bandh : चाईबासा में दिखने लगा बंद का असर, सड़कों पर उतरे भाजपाई, एनएच किया जाम, सड़क पर जलाए टायर

Related Articles

Leave a Comment