Home » पुलिस जब्त किया 2096 किलोग्राम डोडा

पुलिस जब्त किया 2096 किलोग्राम डोडा

by Rakesh Pandey
Police Seized Doda
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर/Police Seized Doda: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल में पुलिस ने रविवार को 2096 किलोग्राम डोडा जब्त किया है। यह टेबो थाना के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक से पकड़ा गया, जिसमें 135 प्लास्टिक के बोरे में डोडा रखा हुआ था। इसकी अनुमानित क़ीमत तीन करोड़ चौदह लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पांच लाख रुपये नकद भी मिले।

ट्रक चालक मियू खान (35) राजस्थान के जैसलमेर का रहने वाला है। ट्रक का खलासी राकेश कुमार (26) राजस्थान के झालावाड़ का निवासी है। एएसपी सह चक्रधरपुर एसडीपीओ पारस राणा ने बताया कि 25 मई को गुप्त सूचना मिली थी टेबो घाटी से होकर एक ट्रक जा रहा है, जिसमें डोडा लदा है। पश्चिमी सिंहभूम के एसपी के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया और टेबो थाना के पास सघन जांच शुरू की गई।

इसी दौरान संदिग्ध ट्रक को रोक कर उसकी सघन जांच की गई। तलाशी के दौरान ट्रक के बाहरी और ऊपरी हिस्से में जूट का 3216 खाली बोरा और टिन के 415 खाली डिब्बे मिले। इसके नीचे छिपाकर रखे गए 135 प्लास्टिक के बोरों में 2096 किलो ग्राम अफीम डोडा बरामद किया गया। यह ट्रक उडीसा, छत्तीसगढ मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान तक जा रहा था।

डोडा पकड़ने में चक्रधरपुर एसडीपीओ पारस राणा, सहायक पुलिस अधीक्षक अमित आनंद, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी टेबो विक्रांत मुंडा, थाना प्रभारी कराईकेला थाना अंकित कुमार सहित पुलिस जवानों का योगदान रहा।

 

Read also:- कोडरमा में शिप्रा एक्सप्रेस के दो यात्रियों पर चलाए लात-घूंसे, पांच कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

Related Articles