Home » RANCHI NEWS : धुर्वा डैम में मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

RANCHI NEWS : धुर्वा डैम में मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड के प्रसिद्ध धुर्वा डैम में एक शव उतराता हुआ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि यह शव चौथे लापता पुलिसकर्मी सत्येंद्र कुमार का हो सकता है। बता दें कि शुक्रवार को देर रात कार समेत चार लोग डैम में डूब गए थे। इनमें से तीन के शव पहले ही बरामद हो चुके हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के डिस्ट्रिक्ट जज के दो बॉडीगार्ड और एक चालक के शव डैम से मिले थे। घटना के वक्त एक और व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई गई थी। घटनास्थल से हथियार और एक कार भी बरामद किया गया था। इसके बाद दो दिनों से एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम को लगाया गया था। सोमवार को सुबह डैम में उतराता हुआ एक शव देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Related Articles

Leave a Comment