Home » Jharkhand Politics: सीपी सिंह के बयान पर गरमाई सियासत, झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा-मानसिक कुंठा के शिकार हैं विधायक

Jharkhand Politics: सीपी सिंह के बयान पर गरमाई सियासत, झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा-मानसिक कुंठा के शिकार हैं विधायक

कांग्रेस नेता शहजादा अनवर ने बीजेपी विधायक सीपी सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय को जिहादी कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे समाज को बांटने वाला बयान करार दिया और भाजपा से सवाल किया कि क्या वह अपने मुस्लिम नेताओं को भी जिहादी मानती है।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की सियासत में उस समय हलचल मच गई जब भाजपा विधायक सीपी सिंह ने एक विवादास्पद बयान में मुस्लिम समुदाय को ‘जिहादी’ कह दिया। इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने इसे जानबूझकर दिया गया सांप्रदायिक बयान बताया और कहा कि इससे समाज में शांति और सद्भाव को ठेस पहुंचती है।

‘बीजेपी बताए, समर्थन करती है या नहीं?’

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में शहजादा अनवर ने कहा कि विधायक सीपी सिंह का बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि समाज को बांटने की गंभीर कोशिश भी है। उन्होंने कहा, “भाजपा को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस बयान का समर्थन करती है या नहीं। यदि नहीं करती, तो तत्काल सीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए।”

अनवर ने सवाल किया कि क्या भाजपा अपने ही मुस्लिम नेताओं – शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी, जफर इस्लाम और राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान – को भी जिहादी समझती है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या देश की आज़ादी के लिए जान देने वाले मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी भी जिहादी थे?

महाराष्ट्र जैसा एक्शन झारखंड में भी हो : अनवर

शहजादा अनवर ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जब एक विधायक ने विवादित बयान दिया था, तो न केवल विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लिया, बल्कि उस पर एफआईआर भी दर्ज की गई। उसी तरह, झारखंड में भी सीपी सिंह पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि समाज में नफरत फैलाने वालों को कड़ा संदेश मिले।

अनवर ने सीपी सिंह की मानसिकता पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनका बयान किसी भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की गरिमा के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बयान मानसिक कुंठा का परिणाम है और इससे साफ होता है कि विधायक समाज में ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं।


Related Articles