Home » आसनसोल से बिहारी बाबू ने किया नामांकन, कहा-ज्यादा वोटों से जीतेंगे चुनाव

आसनसोल से बिहारी बाबू ने किया नामांकन, कहा-ज्यादा वोटों से जीतेंगे चुनाव

by Rakesh Pandey
Asansol seat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : आसनसोल लोकसभा सीट से मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने नामांकन भर दिया। (Asansol seat) वह अपने समर्थकों और तृणमूल के प्रत्याशियों के साथ जिला मुख्यालय जाकर नामांकन किए। उनके साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा मौजूद थीं।

पर्चा दाखिल करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जो कहती हैं, वह करती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जुमले के सरदार बन चुके हैं। मोदी ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा, पिछले बार से ज्यादा वोटों से आसनसोल सीट पर जीतेंगे।

पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे थे पश्चिम बर्धमान जिला मुख्यालय

आसनसोल लोकसभा सीट पर नामांकन भरने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा, दोनों बेटे लव और कुश के साथ पश्चिम बर्धमान जिला मुख्यालय पहुंचे थे। उनकी पत्नी कहा कि आज खुशी का दिन है। जनता बिहारी बाबू को बंगाली बाबू बना दिया है। नॉमिनेशन से काफी खुश हैं।

बिहारी बाबू की पत्नी पूनम सिन्हा ने दावा किया कि इस बार बिहारी बाबू को पिछली बार की तरह जीत मिलेगी। आसनसोल की जनता बिहारी और बंगाली बाबू को अपना परिवार बना लिया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।

पहली बार तृणमूल को जीतवाया था आसनसोल (Asansol seat)

आसनसोल लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस गठन के बाद कभी जीत नहीं पायी थी। 1998 से लगातार तृणमूल को पहली बार यहां 2022 के बाई इलेक्शन में बिहारी बाबू ने जीत दिलवायी थी। इसके कारण फिर से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर टीएमसी ने भरोसा जताया है। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में बिहारी वोटरों का ज्यादा प्रभाव है। इसलिए उन्हें दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है।

READ ALSO: कुंवर सिंह की जनश्रुति सुन कर ही अंग्रेज डर जाते थे : अश्विनी कुमार चौबे

Related Articles