Home » बिहार से राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव की तारीख की घोषणा

बिहार से राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव की तारीख की घोषणा

by Rakesh Pandey
Bihar Rajya Sabha Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, पटना : चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बिहार (Bihar Rajya Sabha Election) की 6 सीटों पर चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि 8 फरवरी से ही प्रत्याशियों के नामांकन शुरू हो जाएंगे। ऐसे में बिहार के सभी दलों को एक बार फिर से तैयारी शुरू करनी होगी।

क्योंकि, अभी हाल ही में जिस तरह से बिहार के राजनीतिक समीकरण बदले हैं, उसके बाद से राज्यसभा में भेजे जाने वाले प्रत्याशियों के नामों पर भी अब मंथन शुरू हो गया है। राज्यसभा के छह मौजूदा सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इनमें राजद के दो, जदयू के दो, भाजपा के एक और कांग्रेस के एक सांसद हैं।

इन 6 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल हो रहा है पूरा

दरअसल, बिहार से छह सदस्य का टर्म पूरा हो रहा है, जिसमें राजद के अशफाक करीम और मनोज झा, कांग्रेस के अखिलेश सिंह, जदयू के अनिल हेगड़े, वशिष्ठ नारायण सिंह हैं। इसके साथ ही भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल भी इसी साल समाप्त हो रहा है। दरअसल, सुशील मोदी 2020 में रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सांसद चुने गए थे। लिहाजा उनका कार्यकाल सिर्फ 4 साल का रहा।

बिहार में विधायकों की स्थिति के अनुसार, सत्ता पक्ष के पास 128 और विपक्ष के पास 114 सदस्य हैं। जबकि, एआईएमआईएम के एक सदस्य को बिना पक्ष-विपक्ष का माना जा रहा है।

भाजपा देगी सुशील मोदी को एक और मौका

2024 में जिन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें सुशील मोदी सबसे प्रमुख नाम है। उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है, तो सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही है कि भाजपा उन्हें फिर से राज्यसभा भेजेगी या नहीं।

हाल में हुए सियासी उलटफेर के दौरान भी यह बात चर्चा में थी कि सुशील मोदी का कार्यकाल खत्म हो रहा है, ऐसे में उन्हें बिहार की राजनीति में लौटने को कहा जा सकता है, लेकिन बिहार सरकार में उनकी भूमिका नहीं रहने के बाद अब यह कहा जा रहा है कि भाजपा उनको राज्यसभा में जाने का एक और मौका दे सकती है।

जानिए किस दिन क्या होगा (Bihar Rajya Sabha Election)

बिहार की 6 सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे। 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी और नाम वापसी की तारीख 20 फरवरी तक है। 27 फरवरी को चुनाव होगा और उसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग भी होगी।

बिहार के अलावा इन राज्यों में भी होगा चुनाव

बिहार के अलावा अन्य राज्यों में कई सीटों पर चुनाव होंगे। आंध्र प्रदेश में तीन, छत्तीसगढ़ में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, हिमाचल प्रदेश में एक, कर्नाटक में चार, मध्य प्रदेश में पांच, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, उत्तर प्रदेश में 10, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पांच, ओडिशा में तीन और राजस्थान में तीन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

READ ALSO: PM मोदी ने छात्रों से कहा – ‘मैं हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाता हूं

Related Articles