Home » NDA आज राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंप सरकार बनाने का पेश करेगा दावा

NDA आज राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंप सरकार बनाने का पेश करेगा दावा

by Rakesh Pandey
BJP led National Democratic Alliance New Government
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क: BJP led National Democratic Alliance New Government: भाजपा की अगुवाई वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की ओर से आज ही केंद्र में सरकार बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। एनडीए गठबंधन की बैठक के बाद गठबंधन के घटक दलों ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए उन्हें समर्थन पत्र सौंप दिया है। अब एनडीए के कुछ प्रमुख नेता आज यानि शुक्रवार को ही राष्ट्रपति भवन जाएंगे। राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र सौंपा जाएगा।

 BJP led National Democratic Alliance New Government: बैठक में क्या कहा मोदी ने

एनडीए गठबंधन की बैठक में मोदी काफी तेवर में रहे। उन्होंने कहा कि यह समय है जब हम हजारों साल से पीड़ित जनता को उसकी पीड़ा से मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए घटक दलों ने मिलजुलकर चुनाव लड़ा। एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इसे हम सब मिलजुलकर लिखेंगे।

 BJP led National Democratic Alliance New Government: हम हारनेवालों का मजाक नहीं उड़ाते : मोदी

बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम हारनेवालों का मजाक नहीं उड़ाते। लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें पूरा भरोसा है। अब आगे बढ़ने का समय है। देश को आगे ले जाने का समय है। चुनाव अब बीत चुके हैं। जो परिणाम आए, उसे हम सभी ने स्वीकार किया। अब इससे आगे बढ़ने की जरूरत है।

 BJP led National Democratic Alliance New Government: भाजपा व एनडीए ने किया बेहतर प्रदर्शन

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और गठबंधन के घटक दलों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव में भी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। ओडिशा में बड़ा उलटफेर हुआ है। वहां हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश में भी पार्टी ने तेलुगु देसम के साथ मिलकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Read Also-Congress-AAP Alliance Ends : आप नेता गोपाल राय ने कहा- अब कांग्रेस और आप का गठबंधन खत्म

Related Articles