पॉलिटिकल डेस्क:Congress leader Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों सीट से जीत हासिल करने के बाद अब दुविधा में फंसे हुए हैं। वही वे यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि कौन सी सीट उन्हें अपने पास रखनी चाहिए और कौन सी छोड़नी चाहिए। बुधवार को उन्होंने अपनी इस दुविधा का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा कि वह इस दुविधा में हैं कि उन्हें वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट में से कौन सी सीट छोड़नी चाहिए।
Congress leader Rahul Gandhi:जनसभा में कही अपनी बात
बुधवार को केरल के मलप्पुरम में राहुल गांधी ने भी एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि सीट छोड़ने को लेकर वे असमंजस की स्थिति में हैं। राहुल गांधी ने कहा कि वह इस दुविधा में हैं कि उन्हें वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट में से कौन सी सीट छोड़नी चाहिए।
Congress leader Rahul Gandhi: दूसरी बार वायनाड से जीते हैं चुनाव
उन्होंने कहा कि वह जो भी निर्णय लेंगे दोनों निर्वाचन क्षेत्र के लोग उससे खुश होंगे। वहीं उन्होंने लोकसभा में दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें चुनने के लिए वायनाड के लोगों को धन्यवाद दिया। लगातार दूसरी बार वायनाड लोकसभा सीट से भारी अंतर से जीत हासिल करने के बाद यह उनकी राज्य में पहली यात्रा है।
Congress leader Rahul Gandhi: बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, जब चुनाव शुरू हुआ तो भाजपा का समर्थन करने वाली मीडिया ने कहा कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री 400 पार कह रहे थे। उनके सभी वरिष्ठ नेता 400 पार कह रहे थे। एक महीने के बाद वे 300 पार कहने लगे। कुछ समय बाद 200 पार और सभी ने चुनाव का परिणाम देखा।
Congress leader Rahul Gandhi: मीडिया व सीबीआई-ईडी कांग्रेस के खिलाफ
वही कांग्रेस सांसद ने कहा की यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था। इंडिया गठबंधन के खिलाफ पूरा मीडिया था। सीबीआई, ईडी और पूरा प्रशासन हमारे खिलाफ था। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के अनुकूल चुनाव की रूपरेखा तैयार की। तमाम प्रयासों के बाद भी प्रधानमंत्री वाराणसी में हार से बमुश्किल बच पाए। भाजपा अयोध्या तक में हार गई। वे उत्तर प्रदेश में हार गए। वे इसलिए हारे क्योंकि वे भारत के विचार पर हमला कर रहे थे।
Read Also-आज खांडू लेंगे अरुणाचल के सीएम की शपथ