Home » नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल ने विधान सभा परिसर में की गली-गलौज , वीडियो वायरल

नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल ने विधान सभा परिसर में की गली-गलौज , वीडियो वायरल

by Rakesh Pandey
Gopal Mandal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, पटना : अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के निशाने पर इन दिनों नवगछिया एसपी हैं। इनके काम को लेकर वह लगातार बयान दे रहे हैं। अपने ताजा बयान में उन्होंने भागलपुर एसपी के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हुए उन्हें लड़कीबाज और शराब का शौकिन बता दिया है। गोपाल मंडल ने कहा कि उनके क्षेत्र में एक महिला थी, जो देखने में सुंदर थी।

उसके साथ ब्राह्मण जाति के कुछ गुंडों ने दुष्कर्म किया, एसपी ने उस केस को रफा-दफा कर दिया है। इससे पहले गोपाल मंडल ने ऐलान किया था कि अगर एसपी को नहीं हटाया गया, तो वे इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने इस्तीफा तो नहीं दिया, लेकिन एसपी को फिर से गाली-गलौज जरूर देना शुरू कर दिया। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि वे क्या बोल रहे हैं। गोपाल मंडल ने कहा-बाप का बोल रहे हैं।

भागलपुर को अच्छा एसपी नहीं मिला (Gopal Mandal)

बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने भागलपुर में दलित समाज की महिला से हुए गैंगरेप मामले में जिले के एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब उनके कारण ही हुआ है। उसके बदमाशों से सांठगांठ है और हर दिन शाम को उसे दारू और लड़की चाहिए।

टिकट नहीं मिलने का सवाल ही नहीं

भागलपुर लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी को पक्का बताते हुए गोपाल मंडल ने शाहनवाज हुसैन पर भी निशाना साधा, कहा-उन्होंने भागलपुर से उन्हें बहुत जीता दिए। अब हम चुनाव लड़ेंगे और जदयू के टिकट से ही लड़ेंगे। लोकसभा का टिकट मेरी जेब में है, इसलिए टिकट नहीं मिलने का सवाल ही नहीं है। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सांसद अजय मंडल की तबीयत खराब होने के कारण चुनाव नहीं लड़ने की बात कही। गोपाल मंडल ने कहा कि अजय मंडल से मेरी बात हो चुकी है, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

READ ALSO: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई नई पार्टी, पार्टी का नाम रखा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP)

Related Articles