Home » विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, हिमाचल में 6 सीटों पर बागी विधायकों को मौका

विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, हिमाचल में 6 सीटों पर बागी विधायकों को मौका

by Rakesh Pandey
Himachal election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal election)के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बीजेपी ने कांग्रेस के 6 बागियों को मैदान में उतारा है। पिछले दिनों इन 6 विधायकों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। अब बीजेपी ने इन 6 चेहरों को मैदान में उतार दिया है।

बागी विधायकों को भाजपा से मौका (Himachal election)

बीजेपी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंदर कुमार भुट्टों को मैदान में उतारा है। इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया था। इसके बाद इनकी विधायकी छीन ली गई थी। बता दें कि इन सीटों पर ये नेता ही पहले से विधायक रह चुके हैं, लेकिन अब भाजपा की ओर से चुनाव लड़ेंगे।

हिमाचल में कब होगा उपचुनाव

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के लिए अंतिम एवं सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसी दिन छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी कराया जाएगा। ये छह विधानसभा क्षेत्र वही हैं, जहां से कांग्रेस ने छह बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया है।

4 जून को नतीजे घोषित हो जाएंगे। प्रदेश में 7 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई तय की गई है। नामांकन पत्रों की छंटनी 15 मई को होगी। 17 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। छह विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भी यही प्रक्रिया रहेगी।

सिक्किम में अकेले चुनाव लडेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ रही है। पहले यहां बीजेपी और सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के बीच गठबंधन था, लेकिन अब यह गठबंधन टूट चुका है। राज्य में बीजेपी धीरे-धीरे पैर जमा रही है और यहां की एकमात्र राज्यसभा सीट जीतने में भी सफल रही थी। 2019 में यहां सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 सीटें मिली थीं।

READ ALSO: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में खेली होली, भगवान नरसिंह की आरती भी उतारी

Related Articles