Home » INDIA Alliance Meeting Live: इंडिया गठबंधन की बैठक में जानिए किन-किन बिंदुओं पर हुई चर्चा

INDIA Alliance Meeting Live: इंडिया गठबंधन की बैठक में जानिए किन-किन बिंदुओं पर हुई चर्चा

by Rakesh Pandey
INDIA Alliance Meeting Live
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/INDIA Alliance Meeting Live: चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि केंद्र में किसकी सरकार बनती है? और मंत्रिमंडल में क्या उलटफेर होता है? उधर, सीटों को जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर रही इंडिया गठबंधन के बीच अब मंथन का दौर चल रहा है। आगे की रणनीति क्या होगी, इस मुद्दे को लेकर गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता बुधवार को नई दिल्ली में जुटे थे। बैठक में चुनाव परिणाम और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

INDIA Alliance Meeting Live: सरकार बनाने का दावा नहीं करेंगे

इस बैठक में गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि वे सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। हालांकि यह बात भी कही गई कि वे इंतजार करेंगे। भविष्य में अगर सरकार गठन की संभावना बनती है तो उस दिशा में काम किया जाएगा।

INDIA Alliance Meeting Live: सभी पार्टी के नेता हुए शामिल

दिल्ली में हुई इस मीटिंग में गई सभी प्रमुख पार्टी के नेता भी शामिल हुए। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी भी सम्मिलित थीं। इसमें आगे भविष्य की रणनीति एवं आपसी सलाह- मशवरा हुआ।

INDIA Alliance Meeting Live: जारी रखनी है मुद्दों की लड़ाई

मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमने जनता से जो वादे किए हैं, सत्ता में आने पर उन्हें साकार करेंगे। साथ ही मुद्दों की लड़ाई को जारी रखना है। बड़ी संख्या में सीटें जीतने पर गठबंधन के नेताओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

INDIA Alliance Meeting Live: सही समय का इंतजार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के लिए हम लगातार लड़ते रहेंगे। सही समय आने पर हम सही कदम उठाएंगे। बताया जाता है कि इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने के विकल्प का छोड़ा नहीं है। वे अनुकूल समय का इंतजार करेंगे और समय आने पर उचित कदम उठाएंगे। तेलुगु देसम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के नेताओं चंद्राबाबू नायडू और नीतीश कुमार से बातचीत का विकल्प भी खुला रखा गया है।

 

Read also:- Pm Modi Oath Update: नरेंद्र मोदी कल ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ, आज तिथि होगी फाइनल

Related Articles