Home » लोकसभा चुनाव : जमशेदपुर पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, जिले की तैयारियों से हुए अवगत, मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव : जमशेदपुर पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, जिले की तैयारियों से हुए अवगत, मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

by The Photon News Desk
K Ravi Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/K Ravi Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखड के. रवि कुमार बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिसदन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल से लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिले में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। जिले की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए विशेषकर दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी मतदाताओं के लिए गर्मी एवं धूप के मद्देनजर मतदान केंद्रों में शेड, पेयजल, शौचालय, बैठने के लिए कुर्सी आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में शहरी क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी स्थित सामुदायिक भवन और गांधी आश्रम मतदान केंद्र पर की गई तैयारियों का अवलोकन किया। एईआरओ एवं बीएलओ से अब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ वोटर (ASD)की जानकारी ली। मतदान के दिन सीटिंग अरेंजमेंट, वोटिंग कम्पार्टमेंट, होम वोटिंग की तैयारी, नए मतदाताओं का नाम निबंधन सहित अन्य बिंदुओं के संदर्भ में विस्तार से जानकारी हासिल की।

मौके पर ही उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्र में किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, यह सुनिश्चित कराया जाए, इसके अलावे दिव्यांगजनों के लिए मानक के अनुरूप रैम्प निर्माण, ब्लाइंड मतदाताओं के लिए वॉक फुट मार्क साइनेज आदि को लेकर निर्देशित किया, ताकि उन्हें पेयजल एवं शौचालय आने-जाने में परेशानी नहीं हो।

इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, नगर निकाय के अभियंता व अन्य उपस्थित थे।

READ ALSO : केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति, जमशेदपुर ने सात जोन में बनाई समिति, अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने किया कमेटी का विस्तार

Related Articles