Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार रात को अपनी पांचवीं लिस्ट भी जारी कर दी। बीजेपी ने इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की 14 लोकसभा सीट सहित देश भर की 111 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी को घेरते हुए संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को बशीरहाट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं रेखा पात्रा
बता दें, रेखा संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में एक हैं। वह गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के हाथों कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं। संदेशखाली की प्रदर्शनकारियों में रेखा पात्रा सबसे मुखर रही हैं। माना जाता है कि पात्रा उस समूह का भी हिस्सा थीं, जिसने 6 मार्च को बारासात में पीएम मोदी की सार्वजनिक बैठक के मौके पर उनसे मुलाकात की थी और संदेशखाली की महिलाओं की दुर्दशा के बारे में प्रधानमंत्री को बताया था।
दिलीप घोष की बदली सीट
भाजपा ने बंगाल में अपने पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष की सीट बदल दी है। अब वो बर्धमान दुर्गापुर से चुनाव मैदान में उतरे हैं। घोष दिसंबर 2015 से अक्टूबर 2021 तक बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहे। उनके कार्यकाल के दौरान ही राज्य में बीजेपी का उदय हुआ और उन्हें इसका श्रेय भी दिया जाता है। प्रदेश बीजेपी प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान पार्टी ने 2019 में 18 लोकसभा सीट और 2021 में विधानसभा में 77 सीट जीती थी। दिलीप घोष को उनकी खरी टिप्पणियों के लिए जाना जाता है। इसके लिए अक्सर पार्टी के भीतर और सामाजिक जीवन में उन्हें प्रशंसा के साथ ही आलोचना का भी सामना करना पड़ता रहा है।
पूर्व हाईकोर्ट जज को लोकसभा का टिकट
भ्रष्टाचार के मामलों में अपने त्वरित फैसलों के लिए जाने जाने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को तामलुक से टिकट दिया गया है। न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें प्रशंसा और आलोचना दोनों मिली। न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने के बाद वह इस महीने की शुरुआत में बीजेपी में शामिल हुए थे। वह तामलुक सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसे शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार के गढ़ के रूप में जाना जाता है। शुभेंदु के छोटे भाई दिव्येंदु अधिकारी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं।
कौन-कहां से उम्मीदवार
जलपाईगुड़ी में जयंत रॉय, दार्जिलिंग में राजू बिस्ता, बर्धमान पूर्व में असीम कुमार सरकार, बर्धमान के दुर्गापुर में दिलीप घोष, कृष्णानगर में राजमाता अमृता रॉय, बैरकपुर में अर्जुन सिंह, दमदम में शीलभद्र दत्ता, बशीरहाट में रेखा पात्रा, कोलकाता दक्षिण में देबाश्री चौधरी, कोलकाता उत्तर में तापस रॉय, तामलुक में अभिजीत गंगोपाध्याय, मेदिनीपुर में अग्निमित्र पॉल, रायगंज में कार्तिक पाल, जंगीपुर में धनंजय घोष, बारासात में स्वपन मजूमदार, मथुरापुर में अशोक पुरकैत, उलुबेरिया में अरुण उदय पाल, श्रीरामपुर में कबीर शंकर बोस, आरामबाग में अरुपकांति दीगर को उम्मीदवार बनाया गया है।
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मंत्री तापस रॉय यहां से लड़ेंगे चुनाव
आसनसोल से विधायक अग्निमित्रा पॉल घोष मेदिनीपुर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अनुभवी टीएमसी विधायक और मंत्री तापस रॉय को चर्चित कोलकाता उत्तर सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
READ ALSO: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, मोदी के खिलाफ तीसरी बार अजय राय