Home » आज अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का मेगा रोड शो, बनाया गया विशेष रथ

आज अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का मेगा रोड शो, बनाया गया विशेष रथ

by Rakesh Pandey
Pm Modi in Ayodhya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अयोध्या/Pm Modi in Ayodhya: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वे रोजाना तीन से चार रैली व रोड शो कर रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी रविवार को मोदी अयोध्या में मेगा रोड शो करेंगे। इसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर एक विशेष रथ बनाया गया है, जिस पर सवार होकर वे रोड शो करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता की गई है।

Pm Modi in Ayodhya: खास होगा पीएम का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रोड शो खास होने वाला है। क्योंकि उनके लिए एक विशेष रथ बनाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र होगा। विशेष रथ पर सवार होकर पीएम मोदी रोड शो करेंगे। वहीं, उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Pm Modi in Ayodhya: रोड शो से पहले लेगें रामलला का आशीर्वाद

रोड शो से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर जाएंगे। यहां पूजा-अर्चना कर रामलला का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद 7.15 बजे प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि सुग्रीव किला राम पथ सड़क पर रोड शो करेंगे। इस रोड शो को 8.20 बजे लता मंगेशकर चौक पर समाप्त किया जाएगा।

Pm Modi in Ayodhya: इस तरह होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम 6.40 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

– शाम 7 बजे पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करने मंदिर पहुंचेंगे।

– राम मंदिर परिसर में दोनों नेता करीब 15 मिनट तक रहेंगे।

– 7.15 बजे प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि सुग्रीव किला राम पथ सड़क पर रोड शो करेंगे। इस रोड शो को 8.20 बजे लता मंगेशकर चौक पर समाप्त किया जाएगा।

– 8.40 बजे पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से वह उड़ान भरकर सीधा ओडिसा पहुंचेंगे।

Pm Modi in Ayodhya: सात मई को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 2 चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। 5 मई को तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी थम जाएगा। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या आ रहे हैं, जो कई मायने में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

Read also:- शरद पवार का PM मोदी पर हमला, बोले-जो अपना परिवार नहीं संभाल पाया वह महाराष्ट्र क्या संभालेगा

Related Articles