कोलकाता। Shantanu Thakur on CAA: देश में सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) को लेकर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री Shantanu Thakur ने एक बड़ा दावा किया है। दरअसल, रविवार को पश्चिम बंगाल परगना जिले के काकद्वीप में केंद्रीय मंत्री Shantanu Thakur का एक रैली था। इस दौरान उन्होंने दावा कहा कि देश में अगले एक सप्ताह के अंदर सीएए लागू कर दिया जाएगा। इस कानून के नियमों को लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले अधिसूचित किया जाएगा। इससे पहले दिसंबर माह में बंगाल दौर पर आए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर बड़ी बात कहीं थी। उन्होंने कहा था कि सीएए को लागू होने से कोई रोक नहीं सकता है।
Shantanu Thakur के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री Shantanu Thakur के बयान पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पश्चिम बंगाल में सीएए किसी भी हाल में लागू नहीं किया जाएगा।
2019 में पास हुआ था CAA

CAA 2019
वर्ष 2019 में सीएए संसद के निचले सदन लोकसभा से पास हुआ था लेकिन अभी तक यह लागू नहीं हो सका है। देश भर में इसे लेकर कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन भी हुए थे, जिसके कारण इसे लागू नहीं किया जा सका। विरोध करने वाले लोगों का मानना था कि इससे धर्म के आधार पर देश बंटेगा। जबकि सरकार ने बताया कि यह सिर्फ नागरिकता देने वाला कानून है। सीएए लागू होने के बाद भारत के तीन मुस्लिम बाहुल्य पड़ोसी देशों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान) से पलायन कर आए ऐसे लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो दिसंबर 2014 तक प्रताड़ना के चलते भारत आए थे। इनमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल हैं।
विपक्ष भी कर रहा विरोध
इस कानून को लेकर विपक्षी पार्टियां भी खूब विरोध कर रही है। विपक्षी दलों के नेताओं ने सीएए को संविधान के आर्टिकल 14 यानी समानता के अधिकार का उल्लंघन बताया है। विरोध करने वालों का तर्क है कि इस कानून में मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
READ ALSO: