Home » पटना में ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन कल, जाने क्यों हो रहा है महाजुटान

पटना में ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन कल, जाने क्यों हो रहा है महाजुटान

by Rakesh Pandey
Brahman Swabhiman Sammelan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : पटना के होटल गार्गी में शनिवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि 17 दिसंबर को राजधानी पटना के ब्राह्मणों के बहुत बड़े सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसे ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन (Brahmin Swabhiman Sammelan) का नाम दिया गया है। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से ब्राह्मणों की जो वर्तमान में दुर्दशा है, उसको लेकर परिचर्चा की जाएगी। यह सम्मेलन संजीव मिश्रा के तरफ से आयोजित करवाई गई है।

Brahmin Swabhiman Sammelan की जोर-शोर से चल रही तैयारी

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेवा संस्थान के तत्वावधान में पटना के बापू सभागार में 17 दिसंबर को आयोजित ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाकर समाज के लोगों से स्वाभिमान सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सदर प्रखंड के कर्णपुर, जगतपुर, परसरमा, बलहा, सोल्हनी, बैरल, बरूआरी, बीणा वभनगामा सहित अन्य गांवों में पहुंच कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की जा रही है।

संजीव मिश्रा ने कार्यक्रम को बताया बहुत बड़ा मुहिम

इस कार्यक्रम (Brahmin Swabhiman Sammelan) को लेकर संजीव मिश्रा ने बताया कि यह बहुत बड़ा मुहिम है। अपने स्वाभिमान को हम कैसे बचाएं, उसकी सुरक्षा कैसे करें, इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। इस सम्मेलन में पूरे देश भर के ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।

इन विषयों पर होगी चर्चा

उन्होंने कहा कि हमारे समाज की जो मांग है, उनका जो अधिकार है, उस पर चर्चा की जाएगी। बिहार में हाल ही में करवाई गई जाति आधारित गणना में ब्राह्मणों की संख्या भी काफी कम दिखाई गई। ऐसे में जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही गई है, तो हम इस पर भी चर्चा करेंगे। (Brahmin Swabhiman Sammelan) हमलोग को आगामी लोकसभा चुनाव से कोई भी मतलब नहीं है। चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन जो हमारा सम्मान है, उसे पर कहीं ना कहीं ठेस पहुंचाया जा रहा है और इसी को लेकर हम अपने स्वाभिमान बताने की बात करेंगे।

सभी जिलों से दस हजार से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना

ब्राह्मण समाज के हर तबके के लोगों को एकत्रित करने के लिए अपनी कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले विद्यालय, शिक्षा, स्वास्थ्य, बदहाल व्यवस्था को लेकर ब्राह्मण समाज के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। (Brahmin Swabhiman Sammelan) में पूरे बिहार के सभी जिलों से लगभग दस हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उन्होंने संभावना जताई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष ललित झा, दक्षिण बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष मिश्रा, युवा प्रदेश अध्यक्ष सोना झा, अभिनंदन पांडे, प्रशांत मिश्रा, चंदन समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

ब्राह्मण समाज के वंचित लोगों को मुआवजा देने की मांग

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष पंडित अजय झा ने बीते दिनों अपने संबोधन में कहा था कि आगामी 17 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में सभी ब्राह्मण समाज के लोगों को एकजुट करना हैं। सरकार से मांग की जाएगी कि ब्राह्मण समाज के हर वंचित लोगों को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ उन्हें हर तरह का सरकारी लाभ दिया जाए, तभी ब्राह्मणों का कल्याण व उत्थान हो पाएगा।

READ ALSO: VK Pandian : बीजद ने की बड़ी घोषणा, वीके पांडियन 2024 का नहीं लड़ेंगे चुनाव, जानें क्यों पार्टी ने उठाया ऐसा कदम?

Related Articles