Home » ढुल्लू महतो पर कार्रवाई करें राज्यपाल व मुख्यमंत्री : सरयू राय

ढुल्लू महतो पर कार्रवाई करें राज्यपाल व मुख्यमंत्री : सरयू राय

by The Photon News Desk
Take action on Dhullu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Take action on Dhullu: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक स्मार पत्र भेजा है, जिसमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी (ढुल्लू महतो) पर कार्रवाई की मांग की है।

सरयू राय ने लिखा है कि पत्र में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों पर उनके द्वारा किए गए अत्याचार का संक्षिप्त ब्यौरा है। विधायक के ग्रामवासी भी इससे अछूते नहीं हैं। उन्होंने ग्रामीणों और सरकार की क़रीब 200 एकड़ ज़मीन पर जबरन क़ब्ज़ा कर लिया है और जेल की तरह ऊंची चारदीवारी खड़ा कर चारों ओर से घेर लिया है।

एक ग्रामीण पथ को भी चारदीवारी के भीतर कर उसपर बड़ा सा गेट लगा दिया है। इस स्मार पत्र में उपर्युक्त के बारे में ग्रामीणों के नाम सहित आंखों देखा ब्यौरा दिया गया है, जो स्वतः स्पष्ट है। राय ने ग्रामीणों की रैयती जमीन पर से क़ब्ज़ा हटाने और सरकारी ज़मीन एवं सरकारी परिसंपत्ति को कब्जा मुक्त कराने की मांग राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की है।

सरयू राय ने बताया कि क्षराज्यपाल फ़िलहाल राज्य से बाहर हैं। मुख्यमंत्री भी राजधानी से बाहर हैं। उनके आने पर वे उनसे मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।

यहां बता दें की विधायक सरयू राय धनबाद से ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस से समर्थन मांगा था, लेकिन कांग्रेस ने वहां अनुपमा सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अनुपमा सिंह जमशेदपुर आकर सरयू राज से मिली थी, लेकिन सरयू राय ने कहा कि मैंने अनुपम सिंह को व्यक्तिगत तौर पर शुभकामना दी है, जो किसी बेटी को दिया जाता है।

READ ALSO : आज कन्नौज से नॉमिनेशन करेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, BJP के इस धाकड़ नेता से होगी सीधी टक्कर

Related Articles