Home » कांग्रेस को बड़ा झटका, बॉक्सर विजेंदर सिंह भाजपा में हुए शामिल

कांग्रेस को बड़ा झटका, बॉक्सर विजेंदर सिंह भाजपा में हुए शामिल

by Rakesh Pandey
Vijender Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Vijender Singh: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। आज बुधवार को दिल्ली मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने भाजपा के सदस्यता ग्रहण कर ली है।

भाजपा में शामिल होने पर क्या कहा (Vijender Singh)

भाजपा में शामिल होने पर बॉक्सर विजेंद्र ने कहा “भाजपा में आकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं चाहता हूं कि मैं देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं।” विजेंद्र सिंह कल तक कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के X पोस्ट्स को रिट्वीट कर रहे थे, लेकिन अब अचानक उनका बीजेपी में जाना चौंकाने वाला है।

विजेंद्र सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के मौके पर कहा कि जिस तरह देश-विदेश में खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है, खिलाड़ी उसके लिए बहुत धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहूंता कि इस सरकार में रहकर खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा काम कर सकूं।”

भाजपा में आना घर वापसी जैसा है

उन्होंने कहा, आज मैं BJP में शामिल हो रहा हूं। यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है। जब हम फाइट के लिए निकलते थे, तो एयर पोर्ट्स पर काफी समस्याएं होती थीं, लेकिन अब इस सरकार के तहत हमें पूरा सम्मान मिल रहा है। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए विजेंद्र सिंह ने कहा, “सभी को राम राम। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। यह एक तरह से मेरी घर वापसी हो रही है।

खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है। अब हम विदेश में भी आसानी से आ और जा सकते हैं। मैं पहले वाला
विजेंद्र हूं, जो गलत लगेगा उसे गलत कहूंगा और जो सही लगेगा उसे सही कहूंगा।”

2019 में हार गए थे लोकसभा चुनाव

विजेंद्र सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। कई दिनों से कयास लग रहे थे कि भाजपा उन्हें इस बार मथुरा सीट से मैदान में उतार सकती है, जहां से BJP की मौजूदा सांसद हेमा मालिनी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

जानें कौन हैं विजेंद्र सिंह

बॉक्सर ने देश को ओलपिंक में बॉक्सिंग में पहला पदक जिताया था। सिंह का जन्म 29 अक्टूबर, 1985 को हरियाणा के भिवानी में हुआ। पिता नाम महिपाल सिंह बेनीवाल है, जो हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर रहे। विजेंद्र बेहद निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से जुड़े हैं। सिंह ने अपनी शुरुआत पढ़ाई भिवानी से ही पूरी की है।

READ ALSO: कॉफी पीने की जगह लगाएं उसका फेसपैक, चेहरा करेगा ग्लो, हट जाएंगे डार्क सर्कल

Related Articles