एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड में कई सितारे हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए, लेकिन इसके बाद वो अचानक इंडस्ट्री से गायब भी हो गए। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, पूजा बत्रा। मशहूर मॉडल-अभिनेत्री पूजा बत्रा का जन्म 27 अक्टूबर 1976 को हुआ था। वे साल 1993 में ‘फेमिना मिस इंडिया पेजेंट’ की रनरअप रही थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में एंट्री की।
उन्होंने 1997 में अनिल कपूर और तब्बू अभिनीत ‘विरासत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने पूजा को रातों रात शोहरत के मुकाम पर पहुंचा दिया था। इसके बाद पूजा ने अपने करियर में ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘नायक’ जैसी फ़िल्मों में भी काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में गोविंदा, संजय दत्त, अनिल कपूर और सुनील शेट्टी जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। हालांकि अब वो पिछले काफी वक्त से एक्टिंग से दूर हैं। बावजूद इसके एक्ट्रेस एक लग्जरी लाइफ की मालकिन हैं।
शादी की गजब कहानी
अपने सफल करियर के बीच, पूजा ने अपने निजी जीवन में कदम रखा और 9 फरवरी, 2003 को न्यूयॉर्क के डॉ. सोनू अहलूवालिया से शादी कर ली। एक इंटरव्यू में, ‘विरासत’ फेम अभिनेत्री ने क्लीयर किया कि शादी के बावजूद फिल्में हमेशा उनके जीवन का हिस्सा रहेंगी। पूजा ने कहा कि उसने मुंबई और अमेरिका के बीच आवागमन की योजना बनाई थी और शादी के बावजूद उसे कई फिल्म प्रस्ताव मिले थे। 8 साल तक डॉक्टर सोनू के साथ शादी का रिश्ता निभाने के बाद, दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। उन्होंने जनवरी 2011 में यूएस कोर्ट में सोनू से तलाक के लिए अर्जी दी।
फिल्में या बच्चा बना पूजा के तलाक की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा बॉलीवुड में वापसी करना चाहती थीं, लेकिन सोनू इस फैसले के खिलाफ थे। हालांकि, अन्य रिपोर्ट्स ने इस अफवाह को खारिज कर दिया, और कहा गया कि न्यूयॉर्क के डॉक्टर पिता बनना चाहते थे। वहीं 47 वर्षीय अभिनेत्री इसके लिए तैयार नहीं थीं। सोनू से तलाक लेने के बाद पूजा वापस भारत आईं। यहां आने के बाद उनकी जिंदगी में फिर बहार आ गई। कुछ समय डेटिंग के बाद पूजा ने एक्टर नवाब शाह से शादी कर ली।
आलीशान जिंदगी जीती हैं पूजा
पूजा भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे आज भी आलीशान जिंदगी जीती हैं। दरअसल, उनकी ज्यादातर कमाई एड शूट और सोशल मीडिया से होती है। पूजा ब्रैंड्स के साथ बतौर इन्फ्लुएंसर काम कर रही हैं। इसके जरिए एक्ट्रेस हर साल करोड़ों रुपये कमाती हैं।