चंडीगढ़ : हरियाणा के जुलाना में इन दिनों पोस्टर लगे हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर पूरे देश में खूब हो रही है। ये पोस्टर हैं रेसलर औऱ कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के। पूरे जुलाना में विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं।
क्या है मामला
भारत की स्टार पहलवान और जुलाना विधायक विनेश फोगाट गायब हो गई हैं और मिल जाएं तो जुलाना वालों को खबर दें। इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। राजनीतिक अखाड़े में कदम रखने के बाद अपने ससुराल जुलाना से कांग्रेस की सीट पर जीतने के बाद से विनेश अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर नहीं आई हैं। यही वजह है कि उनकी गुमशुदगी के पोस्टर पूरे क्षेत्र में लगाए गए हैं।
क्या लिखा है पोस्टर में
इस पोस्टर में लिखा है कि लापता विधायक की तलाश, नाम- विनेश फोगाट, पेशा-मैडम पहलवान एवं जुलाना हलके से कांग्रेसी विधायक हैं। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम विधायक पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें।
आखिर कहां है विनेश फोगाट
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से विनेश अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा दिखाई नहीं दीं। यही कारण है कि विपक्षी उन पर पोस्टर के जरिए हमलावर हो रहे हैं और तंज कस रहे हैं। हालांकि फोन के जरिए संपर्क करने पर उनके निजी सहायक ने सूचना दी कि विनेश को कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाया गया है औऱ वो चुनावी ड्यूटी में व्यस्त हैं। यही कारण है कि वो विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाईं। जुलाना हलके के मसलों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश ने जुलाना का खूब दौरा किया था। लोगों का दुख-दर्द भी बांटा था। इसी वजह से जुलाना की जनता ने भी अपनी बहू पर दिल खोलकर प्यार लुटाया और चुनाव में उन्हें बंपर जीत मिली। विनेश ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को 6,015 वोटों से हराया था। विनेश को कुल 65,080 वोट मिले थे। उन्हें केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार करते हुए भी देखा गया था।