जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला खोखो एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को कोल्हान प्रमंडलीय खोखो चैंपियनशिप 2026 का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर नव निर्मित खोखो कोर्ट का शुभारंभ करते हुए किया।

चैंपियनशिप में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों से कुल 24 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने हिस्सा लिया। सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले गए, जिससे मैचों में रोमांच चरम पर रहा। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग-अंडर 14 और अंडर 18 (बालक/बालिका) में आयोजित की गई।
परिणाम इस प्रकार रहे
- अंडर 14 बालक वर्ग : विजेता – पोटका, उपविजेता – डीके स्पोर्ट्स
- अंडर 14 बालिका वर्ग : विजेता – श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, बागबेड़ा, उपविजेता – पोटका
- अंडर 18 बालक वर्ग : विजेता – संत जीडीएस अकादमी, उपविजेता – श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर
- अंडर 18 बालिका वर्ग : विजेता – संत जीडीएस अकादमी, उपविजेता – होली क्रॉस स्कूल
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। जिला खोखो एसोसिएशन के सचिव विक्टर विजय समद ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एम अरशद और डोबो चाकिया ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव दयाल सिंह मेहरा ने दिया।
तकनीकी विशेषज्ञों और आयोजन समिति के सदस्यों के सहयोग से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पूरे आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साह और खेल भावना देखने लायक रही।

