Home » प्रणाम भैया नहीं कहा, इसलिए युवक को मारी थी गोली, पुलिस ने सरेआम हथकड़ी लगा सड़क पर घुमाया

प्रणाम भैया नहीं कहा, इसलिए युवक को मारी थी गोली, पुलिस ने सरेआम हथकड़ी लगा सड़क पर घुमाया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची पुलिस ने पंडरा में हुई गोलीबारी मामले में बुधवार को तीन अपराधियों को दबोचा और सरेआम हथकड़ी लगा सड़क पर घुमाया। पकड़े गए इन अपराधियों में बिट्टू पांडे, अतुल चंद्र और विवेक शामिल हैं।

गौरतलब है कि बीते 28 सितंबर को पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी के पास बीते 28 सितंबर को वर्चस्व और दहशत फैलाने के उद्देश्य से मनीष कुमार को गोली मारी गई थी।

उसने बिट्टू पांडे को प्रणाम भैया नहीं कहा था इसलिए गोली मार दी थी।बिस गोलीबारी के बाद पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को दबोच लिया।

इसके बाद पुलिस कोतवाली थाना परिसर से कोर्ट तक पैदल घुमाते हुए ले गई।

ये हुए बरामद :

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात जिंदा गोली और मोबाइल फोन बरामद किया है। इससे पहले पुलिस 30 सितंबर को इस घटना में शामिल अन्य छह आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

इनमें आकाश कुमार सोनी, कुमार अनुराग, मनीष कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, वरुण देव और आशीष आनंद शामिल थे।

कई मामलों में जेल जा चुका है बिट्टू पांडे :

गिरफ्तार अपराधी बिट्टू पांडेय का अपराधिक इतिहास रहा है। उसपर हत्या ,अपहरण, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। पांडेय अपने आप को इलाके का दबंग मानता था। वह खुद को गैंगस्टर समझता था और अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था।

इसी वजह से 28 सितंबर को मनीष नाम के युवक को सिर में गोली मार दी थी। उसे सिर्फ इस वजह से गोली मारी गई थी कि उसने उसे प्रणाम नहीं किया था। बिट्टू ने प्रणाम भईया काहे नहीं बोला रे कह कर गोली मार दी थी।

READ ALSO : उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, रावत सहित तीन घायल 

Related Articles