Home » चाईबासा में 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, पुलिस लाइन में होगा मुख्य समारोह

चाईबासा में 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, पुलिस लाइन में होगा मुख्य समारोह

by Rajeshwar Pandey
preparations-for-79th-independence-day-in-chaibasa-main-event-at-police-line
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित सीएम उत्कृष्ट प्लस टू जिला स्कूल के प्रांगण में 15 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन चाईबासा के पुलिस लाइन मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय तथा रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया जाएगा।

बैठक के उपरांत उपायुक्त चंदन कुमार ने जानकारी दी कि स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में पूरे उल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इसके तहत जिले के सभी शहीद स्मारकों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया जाएगा। चाईबासा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का प्रसारण किया जाएगा।

विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस से संबंधित विविध कार्यक्रमों के आयोजन, प्रभात फेरी निकालने, पंचायत मुख्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों, आम नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था करने, शहर में विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार बनाए जाने और समारोह स्थल की साज-सज्जा को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं।

बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, आईटीडीए के परियोजना निदेशक जयदीप तिग्गा, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पारस राणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सामान्य शाखा, नजारत शाखा, गोपनीय शाखा के प्रभारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Also: बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Related Articles