सेंट्रल डेस्क, बेंगलुरू: एक बहुत बड़ी आतंकी घटना से बच गया बेंगलुरू शहर। वह तो गनीमत रही कि समय रहते बेंगलुरू पुलिस व सेंट्रल क्राइम ब्रांच और केंद्रीय खुफिया विभाग की ज्वाइंट ऑपरेशन ने बम धमाकों से इस शहर को बचा लिया। बुधवार को सेंट्रल क्राइम ब्रांच और केंद्रीय खुफिया विभाग ने मिलकर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों का मंसूबा बेंगलुरू में बम विस्फोट करने का था।
उनका मंसूबा सफल नहीं हो पाया। पुलिस सबको गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकियों के नाम खुलकर सामने आए हैं। इनमें जाहिद, मुदासिर, उमर, सोहेल और जुनैद हैं। इन सभी की गिरफ्तारी से बेंगलुरू क्राइम ब्रांच को बहुत बड़ी सफलता मिली है।
हालांकि सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने इन सभी संदिग्धों पर पहले से ही नजर रखा हुआ था। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने अभी अन्य पांच संदिग्धों की सघनता से खोजबीन कर रही है। बेंगलुरू पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार हुए पांचों संदिग्ध का जुड़ाव पहले से ही एक हत्याकांड से था। 2017 में इन सभी को गिरफ्तार किया गया था और बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया था।
सभी संदिग्ध बेंगलुरू के ही रहने वाले
सेंट्रल क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार पांचों संदिग्ध बेंगलुरू के ही रहने वाले हैं। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी है कि सभी संदिग्ध 2017 में एक हत्याकांड में बेंगलुरू सेंट्रल जेल में बंद थे। उस दौरान वे जेल में पहले से बंद आतंकियों के संपर्क में थे। रिहा होने के बाद ये सभी आंतकी गतिविधियों में शामिल हो गए। बम बनाने और चलाने का भी प्रशिक्षण लिया था।
सात पिस्टल, विस्फोटक और चार वॉकी- टॉकी बरामद बेंगलुरू में बम विस्फोट की योजना बना रहे संदिग्ध आतंकियों के पास से कई खतरनाक हथियार बरामद हुए है। इनमें सात पिस्टल, चार वॉकी- टॉकी और विस्फोटक शामिल हैं।
बम विस्फोट की बना रहे थे योजना, लग गई भनक
सेंट्रल क्राइम ब्रांच और केंद्रीय खुफिया विभाग ने बताया कि बेंगलुरू में बम विस्फोट करने के लिए 10 संदिग्ध योजना बना रहे थे। तभी इसकी भनक सेंट्रल क्राइम ब्रांच को लग गई। तुरंत ही सेंट्रल क्राइम ब्रांच के टीम ने संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
भाजपा ने कहा- आतंकियों का अड्डा बन गया है राज्य
बेंगलुरू में बम विस्फोट की योजना बना रहे संदिग्ध आतंकियों के के गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने कहा कि पूरा राज्य आतंकियों का अड्डा बन गया है। भाजपा विधायक आर. अशोक ने कहा कि सरकार सही तरीके से राज्य में काम नहीं कर रही है। कांग्रेस की सरकार पीएफआई, केएफडी और मुस्लिम संगठनों पर दर्ज हुए मुकदमों को कमजोर कर उन्हें वापस ले रही है। ऐसे में देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा मिल रहा है।

