RANCHI: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर राजधानी रांची में 28, 29 और 30 दिसंबर को विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। सुरक्षा कारणों से इन तीनों दिनों में अलग-अलग समय पर कई प्रमुख मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसका असर भारी मालवाहक, बसों, सवारी वाहनों के साथ-साथ ऑटो-टोटो पर भी पड़ेगा। रांची ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में वैकल्पिक मार्गों और रिंग रोड का उपयोग करें।
एक घंटे रोका जाएगा ट्रैफिक
ट्रैफिक एसपी के अनुसार राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के दौरान लोक भवन से रांची एयरपोर्ट तक के मार्ग पर प्रतिदिन एक घंटे के लिए सभी तरह के वाहनों का परिचालन रोका जाएगा। 28 दिसंबर को शाम 6 से 7 बजे तक हरमू बायपास से एयरपोर्ट और लोक भवन की ओर जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे। 29 दिसंबर को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे तक एयरपोर्ट से हरमू बायपास व लोक भवन तक सभी रास्तों पर ट्रैफिक रोका जाएगा। वहीं 30 दिसंबर को सुबह 9 से 10 बजे तक लोक भवन से रांची एयरपोर्ट तक के सभी मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रवेश पर रोक
28 दिसंबर को शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक पूरे रांची शहर में सभी बड़े और छोटे मालवाहक वाहन, बसें और सवारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हालांकि भारी वाहन रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। दोपहर 2 बजे से रात 8:30 बजे तक हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, अरगोड़ा, शहजानंद, किशोरगंज, न्यू मार्केट, हॉटलिप्स, राम मंदिर चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक और एसएसपी आवास से लोक भवन तक सभी वाहनों पर रोक रहेगी। इमरजेंसी सेवाओं को इससे छूट दी गई है।
रिंग रोड से भारी वाहनों को अनुमति
29 दिसंबर को सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम 4 से रात 8:30 बजे तक पूरे शहर में यातायात प्रतिबंध रहेगा। इन समयों में केवल रिंग रोड से भारी वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी। इसके अलावा नया सराय रिंग रोड से रामपुर चौक रिंग रोड तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जमशेदपुर और बुंडू की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को टाटीसिल्वे होते हुए रिंग रोड से डायवर्ट किया जाएगा।
डायवर्ट किया जा सकता है ट्रैफिक
30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में सभी मालवाहक, बसें और सवारी वाहनों का प्रवेश और संचालन बंद रहेगा। हिनू चौक से लोक भवन तक पूरे मार्ग पर भी यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा कारणों से अन्य मार्गों पर भी अस्थायी रूप से ट्रैफिक रोका या डायवर्ट किया जा सकता है।
READ ALSO: RANCHI FIRE NEWS : हार्डवेयर दुकान में लगी आग, हो गया भारी नुकसान

