जमशेदपुर / रांची : pulse polio abhiyan : पल्स पोलियो अभियान के तृतीय चरण को लेकर रविवार को भी राजधानी रांची, जमशेदपुर समेत राज्य भर में सभी सरकारी, प्राइवेट एवं सभी कोटि के स्कूल खुले रहेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने पत्र के माध्यम से आदेश जारी किया है। सभी कोटि के स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक-शिक्षिकाओं का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया है कि स्कूल आम दिनों की ही तरह संचालित होंगे।
स्कूलों में प्रार्थना सभा, ब्लैक बोर्ड का उपयोग एवं शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन भी होगा। ताकि अभियान का यथासंभव प्रचार-प्रसार हो सके। साथ ही 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य यथासंभव पूरा किया जा सके। राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग, माध्यममिक शिक्षा निदेशालय, राज्य मध्याहन भोजन प्राधिकरण, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों समेत संबंधित विभागों को उक्त आदेश से अवगत करा दिया गया है।