Home » Rail News: पुरुलिया से हावड़ा के लिए नई MEMU ट्रेन सेवा का शुभारंभ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन

Rail News: पुरुलिया से हावड़ा के लिए नई MEMU ट्रेन सेवा का शुभारंभ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन

यह नई मेमू सेवा पुरुलिया, बाँकुड़ा, मसाग्राम होते हुए हावड़ा तक चलेगी। यह ट्रेन सेवा यात्रियों को ₹60 के किराए में तेज़, सस्ती और सुगम यात्रा उपलब्ध कराएगी।

by Reeta Rai Sagar
Ashwini Vaishnaw flags off Purulia to Howrah MEMU train via video conferencing
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

संतरागाछीः भारतीय रेलवे ने क्षेत्रीय रेल संपर्क और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। आज माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने पुरुलिया से हावड़ा के लिए नई मेमू ट्रेन सेवा (ट्रेन संख्या 08121) का वर्चुअल शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सांतरागाछी रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया गया, जहां मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया।


अमृत भारत योजना के तहत सांतरागाछी स्टेशन का निरीक्षण


श्री वैष्णव ने स्टेशन की संरचना, यात्री सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने कहा- “आज का भारत तेज़ विकास की दिशा में अग्रसर है। एक समय जहां अधूरे कार्यों की लिस्ट लंबी थी, अब वहां तेज़ी से काम हो रहा है। पश्चिम बंगाल के 101 स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत कार्य चल रहा है।”

ट्रेन संख्या 08121: MEMU सेवा का वर्चुअल शुभारंभ


यह नई मेमू सेवा पुरुलिया, बाँकुड़ा, मसाग्राम होते हुए हावड़ा तक चलेगी, जो वर्षों पुरानी मांग थी। यह ट्रेन सेवा 283 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और यात्रियों को ₹60 के किराए में तेज़, सस्ती और सुगम यात्रा उपलब्ध कराएगी।

रेलमंत्री ने कहा कि “यह न केवल रेल संपर्क को पुनर्जीवित करता है, बल्कि ऐतिहासिक बाँकुड़ा-दामोदर रेलवे की भावना को फिर से जीवित करता है।”

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति


इस शुभ अवसर पर वर्चुअल रूप से अनेक गणमान्य लोग जुड़े:
• पुरुलिया सांसद: ज्योतिर्मय सिंह महतो
• विधायक: सुदीप कुमार मुखर्जी
• बाँकुड़ा के विधायकगण:
o नीलाद्रि शेखर दाना (बाँकुड़ा)
o सत्यनारायण मुखोपाध्याय (छातना)
o अमरनाथ शखा (ओंदा)
o दिवाकर घरामी (सनमुखी)
o निर्मल कुमार धारा (इंडस)

वहीं सांतरागाछी में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार, सांसद सौमित्र खान, सांसद प्रसून बनर्जी, रेलवे अधिकारी और आम नागरिक भी मौजूद रहे।

ट्रेन सेवा की प्रमुख विशेषताएं


• रूट: पुरुलिया – बाँकुड़ा – मसाग्राम – हावड़ा
• कुल दूरी: 283 किमी (पूर्व मार्ग से 41 किमी कम)
• किराया: ₹60 (खड़गपुर मार्ग के ₹65 की तुलना में)
• समय और ईंधन की बचत, साथ ही छात्र, कर्मचारी और व्यापारी वर्ग को बड़ा लाभ

ऐतिहासिक और रणनीतिक महत्व


• बाँकुड़ा-दामोदर रेलवे विरासत: 1916 में शुरू, 2005 में ब्रॉड गेज में बदला गया और 2012 में मसाग्राम तक विस्तारित
• विद्युतीकरण: 2021 में पूरा हुआ, जिससे ऊर्जा कुशल संचालन संभव हुआ
• संपर्क वृद्धि: मसाग्राम अब दक्षिण पूर्व रेलवे की बाँकुड़ा–मसाग्राम लाइन को पूर्व रेलवे की हावड़ा–बर्धमान कॉर्ड से जोड़ता है

क्षेत्रीय विकास की दिशा में नई शुरुआत


यह सेवा पुरुलिया, बाँकुड़ा, हुगली और हावड़ा जिलों में:


• औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि
• पर्यटन को प्रोत्साहन
• स्थानीय व्यापार और रोज़गार को नई दिशा प्रदान करेगी


रेल मंत्री का विजन: तेज़, स्वच्छ और विश्वस्तरीय भारतीय रेलवे


रेल मंत्री ने अपने विजन के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे के 12 लाख से अधिक सदस्य पूरी निष्ठा से पीएम मोदी के ‘न्यू इंडिया रेलवे’ विजन को साकार कर रहे हैं। यात्रियों को एक बेहतर अनुभव देना ही लक्ष्य हमारा हैं।

Related Articles