देवघर: खेल-खेल में ऐसी अनहोनी हो गई कि दो घरों के चिराग ही बुझ गए। दरअसल, देवघर-बासुकीनाथ के बीच एनएच 114 ए में जोगिया मोड़ के समीप मिट्टी के टीले में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस जगह यह घटना हुई वहां फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य के लिए ही इस मिट्टी का उपयोग किया जाना था जिसमें दबकर बच्चों की मौत हुई।
पोकलेन व जेसीबी से निकाले गए शव
यह घटना शनिवार की सुबह दस बजे के करीब की बताई जा रही है। मिट्टी में दबे दोनों बच्चों के शव को पोकलेन और जेसीबी के सहयोग से निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख और जरमुंडी थाना पुलिस पहुंची। घटना को लेकर विधायक बादल ने शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने मृतक बालक के घरवालों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स भी बंधाया। वहीं पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेलने के दौरान दोनों बच्चे मिट्टी के टीले में दब गए। जब देर तक बच्चे कहीं नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन की गई। काफी खोजबीन के बाद मिट्टी के टीले में दबे बच्चों को निकाला गया तबतक बच्चों की मौत हो चुकी थी।
आपस में चचेरे भाई, माता-पिता की इकलौती संतान थे बच्चे
जिन बच्चों की मौत हुई उनमें एक का नाम आरिफ अंसारी जबकि दूसरे का नाम शोएब अंसारी था। आरिफ के पिता सिद्दीक अंसारी और शोएब के पिता मुमताज अंसारी हैं। सिद्दीक व मुमताज दोनों भाई हैं और मूल रूप से हथनामा के रहनेवाले बताए जा रहे हैं जबकि वर्तमान में योगिया मोड़ में घर बनाकर रह रहे हैं। मुमताज अंसारी पेशे से दर्जी है जबकि सिद्दीक अंसारी मजदूरी का काम करता है। मृतक आरिफ व शोएब बाघमारी स्कूल में छठी व सातवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे। आरिफ अंसारी अपने पांच भाई बहनों में इकलौता भाई था। वहीं शोएब अंसारी अपने छह भाई बहनों में एकलौता भाई था।
लोगों में आक्रोश, मुआवजे की मांग को लेकर निर्माण कार्य रोका
मिट्टी के ढेर में दबने से दो बच्चों की मौत के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर निर्माण स्थल पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीण कार्य स्थल पर एनएच के वरीय पदाधिकारी के बुलाने एवं मुआवजा राशि की मांग कर रहे थे। स्थानीय थाने की पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने। मौके पर वरीय पदाधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
Read Also: CM Hemant Soren in Deoghar : देवघर पहुंच CM हेमंत सोरेन ने पत्नी संग की पूजा-अर्चना