RANCHI: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद डॉ. राधामोहन अग्रवाल ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जब जनता को राहत देने के लिए जीएसटी में कटौती कर रही है, तब झारखंड सरकार केवल अपने घाटे का रोना रोकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये का घाटा सहते हुए आम जनता की जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी दरों में भारी कमी की है। वहीं, झारखंड सरकार 2000 करोड़ के घाटे की आड़ में इस जनहितकारी फैसले का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार जनता को सुविधाएं नहीं दे सकती, तो उसे गद्दी छोड़ देनी चाहिए। प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और प्रवक्ता अजय साह भी मौजूद रहे।
सरकार की मजबूत आर्थिक नीति का परिणाम
उन्होंने कहा कि भारत का विकास दर 7.8% है, जबकि दुनिया का औसत सिर्फ 3% है। यह मोदी सरकार की मजबूत आर्थिक नीति का परिणाम है। प्रधानमंत्री ने 12 लाख तक की आय पर टैक्स माफ कर जनता को राहत दी, जिससे केंद्र सरकार को 3 लाख करोड़ का नुकसान सहना पड़ा। इसके बावजूद सरकार जनकल्याण के लिए फैसले ले रही है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अब जीएसटी में सिर्फ दो स्लैब होंगे 5% और 18%, जबकि विलासिता की वस्तुओं पर 40% टैक्स लगेगा। खाद्य सामग्री, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि उपकरण, निर्माण सामग्री, जीवन रक्षक दवाएं आदि सस्ती हुई हैं। हेल्थ इंश्योरेंस और सीमेंट की दरें भी घटाई गई हैं, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अमीर-गरीब के लिए एक समान टैक्स की बात कर वो अर्थव्यवस्था को चौपट करने की सोच रखते हैं।