नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कथित चुनावी धांधली के आरोपों के बाद देश की सियासत गरमा गई है। जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस मामले में चुनाव आयोग से सार्वजनिक जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के नेता ने इतने गंभीर आरोप लगाए हैं तो लोकतंत्र के हित में चुनाव आयोग को पारदर्शिता दिखाते हुए तथ्यों को सामने लाना चाहिए।
प्रशांत किशोर बोले – राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, चुनाव आयोग दे जानकारी
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और उन्होंने देश के सामने एक विस्तृत विवरण रखा है, खासकर महाराष्ट्र चुनाव को लेकर। उन्होंने मतदान के अंतिम घंटे में अचानक वोटिंग प्रतिशत बढ़ने और मतदाता सूची में कुछ नामों को जोड़ने जैसे गंभीर सवाल उठाए हैं। यह लोकतंत्र का विषय है, और चुनाव आयोग को इस पर सार्वजनिक रूप से जवाब देना चाहिए।”
राहुल गांधी ने लगाए चुनाव धांधली के गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित अपने लेख को एक्स पर साझा करते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई थी और यही पैटर्न आगामी बिहार चुनाव में दोहराया जा सकता है।
राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र चुनाव 2024 लोकतंत्र की धांधली का ब्लूप्रिंट था। मेरे लेख में बताया गया है कि यह कैसे हुआ, चरण दर चरण।”
राहुल गांधी के आरोप – चुनाव धांधली का पांच चरणों वाला प्लान
राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं में चुनावी धांधली का पूरा ढांचा समझाया:
- चरण 1: चुनाव आयोग की नियुक्ति के लिए पैनल में हेरफेर
- चरण 2: फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करना
- चरण 3: मतदाता टर्नआउट को कृत्रिम रूप से बढ़ाना
- चरण 4: जहां बीजेपी को जीत चाहिए वहां फर्जी मतदान को निशाना बनाना
- चरण 5: सबूतों को छुपाना
राहुल गांधी ने कहा, “यह प्रक्रिया चुनावी मैच फिक्सिंग जैसी है। जो पक्ष धांधली करता है, वह भले चुनाव जीत जाए, लेकिन इससे संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का विश्वास टूटता है।”
देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह हमेशा देश के मूड को गलत समझते हैं और दोष भी गलत जगह लगाते हैं।
फडणवीस ने कहा, “ता-उम्र राहुल गांधी आप यही गलती करते रहे, धूल चेहरे पे थी और आप आईना साफ करते रहे।”
राहुल गांधी की चेतावनी –
बिहार चुनाव में दोहराया जा सकता है महाराष्ट्र मॉडल
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह से चुनाव को प्रभावित किया गया, वैसा ही पैटर्न बिहार चुनाव में भी अपनाया जा सकता है, और फिर जहां-जहां बीजेपी चुनाव हार रही है, वहां यह तरीका दोहराया जा सकता है।
उन्होंने कहा, “मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए ज़हर की तरह हैं। सभी जागरूक नागरिकों को साक्ष्य देखना चाहिए और जवाब मांगना चाहिए।”