Home » Bihar News : राहुल गांधी का बिहार में बड़ा बयान : मैं देश का एक्स-रे करना चाहता हूं

Bihar News : राहुल गांधी का बिहार में बड़ा बयान : मैं देश का एक्स-रे करना चाहता हूं

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर विदेशी नेताओं के सामने "सरेंडर" करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी को सरेंडर करने की आदत है।

by Rakesh Pandey
rahul-gandhi-patna-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राजगीर/नालंदा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में दो अलग-अलग जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और बीजेपी की जातीय जनगणना नीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना देश की 90% आबादी की भागीदारी और अधिकार की पहचान है और वे इस देश की “हकीकत का एक्स-रे” करना चाहते हैं।

जातीय जनगणना: दो मॉडल पर राहुल गांधी का हमला

नालंदा में राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जनगणना के दो मॉडल हैं– एक बीजेपी का और दूसरा तेलंगाना का। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की जातीय जनगणना केवल एक “फॉर्मेलिटी” है, जिसमें असली सवाल बंद कमरे में कुछ अधिकारियों ने तय किए, जिनमें देश की 90% आबादी का प्रतिनिधित्व नहीं था। उन्होंने कहा कि आप लोग भ्रम में मत रहिए, ये जो जाति जनगणना कर रहे हैं, वो असली नहीं है। जिस दिन असली जाति जनगणना कर दी, उसी दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी

मैं देश का एक्स-रे करना चाहता हूं : राहुल गांधी

राजगीर में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे अपने देश की सच्चाई जाननी है। इसलिए मैं देश का एक्स-रे करना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हिंदुस्तान में जाति नहीं है, तो फिर वे खुद ओबीसी कैसे हो गए? उन्होंने दावा किया कि संसद में उन्होंने प्रधानमंत्री की आंखों में आंख डालकर कहा था कि जातीय जनगणना होकर रहेगी।

मोदी पर सीधा हमला: “सरेंडर करने की आदत”

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेशी नेताओं के सामने “सरेंडर” करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी को सरेंडर करने की आदत है। ट्रंप ने 11 बार कहा कि उन्होंने मोदी से सरेंडर करवा लिया। और मोदी जी इसका खंडन भी नहीं कर पाए राहुल ने यह भी कहा कि जब आरएसएस जैसे संगठनों का दबाव आता है, तो भाजपा नेता पत्र या अब व्हाट्सएप भेजने लगते हैं।

“बिहार बन गया क्राइम कैपिटल”

राजगीर में सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक समय था जब बिहार को सत्य, न्याय और अहिंसा की धरती कहा जाता था, लेकिन अब इसे “क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया” बना दिया गया है। उन्होंने बिहार की तुलना जापान, कोरिया, वियतनाम और चीन जैसे देशों से करते हुए कहा कि इन देशों ने तरक्की की, लेकिन बिहार की सरकार ने बिहार को पीछे छोड़ दिया।

Read Also- चिनाब ब्रिज का उद्घाटन कर बोले PM मोदी: सरकार ने चुनौतियों को चुनौती देने का रास्ता चुना

Related Articles