Home » राहुल गांधी ने किया 10 लाख तक का मुफ्त इलाज व कृषि मजदूरों को प्रति वर्ष 10 हजार रुपये दिलाने का वादा

राहुल गांधी ने किया 10 लाख तक का मुफ्त इलाज व कृषि मजदूरों को प्रति वर्ष 10 हजार रुपये दिलाने का वादा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर वादों, संकल्पों का दौर चल निकला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया है कि यदि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग के लोगों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।

राजनांदगांव जिला मुख्यालय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि सरकार बनने पर कृषि मजदूरों को सात हजार रुपये के बजाय 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिये जायेंगे।

राहुल के भाषण के बाद सीएम बघेल ने दी गारंटी

राहुल के भाषण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि हमारी गारंटी है कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को अब पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जायेगा। अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

बोले राहुल- गरीब, मजदूरों, किसानों, पिछड़ों की है कांग्रेस सरकार

राहुल ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों की सरकार है, जो उनके दिल की बात सुनती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपको बोलने की जरूरत नहीं है, आपके दिल की जो आवाज होती है, हम वह सुन लेते हैं।

किसानों के साथ, मजदूरों के साथ बघेल जी बातचीत की और मैंने थोड़ा काम किया। किसानों ने हमसे कहा कि कांग्रेस सरकार ने उनके लिए पांच साल में जो किया है, वह किसी भी सरकार ने नहीं किया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम करने का तरीका देखिए, किसानों और मजदूरों से बात हुई, मजदूरों ने हमें कहा कि सात हजार रुपये (राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि) कम है।

गाड़ी में हमारी बात हुई और फैसला कर लिया कि यह अब 10 हजार रुपये हो जायेगी। मुख्यमंत्री बघेल ने ‘एक्स’ पर बताया कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि को 7000 रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति वर्ष किया जायेगा।

सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना का दावा

राहुल ने अपने भाषण में कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी, तो जाति आधारित जनगणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार आयेगी, तो हम उसी दिन से जातीय जनगणना का काम शुरू कर देंगे। यहां छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आएगी, तो भी जातीय जनगणना उसी दिन शुरू हो जायेगी।

कर्नाटक में यह शुरू हो गई है। राजस्थान में शुरू हो गई है। यहां भी काम शुरू कर देंगे। राहुल ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जातीय जनगणना के बाद पिछड़ों का, दलितों का, आदिवासियों का एक नया अध्याय लिखा जाएगा। उनकी प्रगति के लिए, उनके विकास के लिए ऐतिहासिक काम शुरू हो पायेगा।

पहले भी पूरे किए हैं वादे, आगे भी करेंगे

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पार्टी ने पिछले चुनाव (2018) से पहले जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया और अब जो भी वादा किया जा रहा है, उसे भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, मजदूरों, किसानों, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों के लिए काम करती है, जबकि केंद्र की भाजपा सरकार अडाणी जैसे अरबपतियों के लिए काम करती है। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने उनका 14 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया। राहुल ने कहा कि कई राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन उसने कही भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।

Related Articles