Home » जनता की सुप्रीम अदालत जाएंगे राहुल गांधी

जनता की सुप्रीम अदालत जाएंगे राहुल गांधी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का फैसला बरकरार रखा. बीजेपी नेता पुर्नेश मोदी की शिकायत पर सूरत की ट्रायल कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी.

इधर, गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अभिषेक मनु सिंघवी राहुल गांधी के वकील भी हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. साथ ही अभिषेक मनु सिंघवी ने गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को निराशाजनक करार दिया. कहा कि यह कोई अप्रत्याशित फैसला नहीं है.

पूर्णेश मोदी की मानहानि कैसे हुई, इसका जवाब ही नहीं मिला : अभिषेक मनु सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 66 दिनों के बाद फैसला आया. उक्त कॉपी में ‘पूर्णेश मोदी की मानहानि कैसे हुई, इसका जवाब नहीं मिला. राहुल गांधी के भाषण में द्वेष कहां है, यह भी साबित नहीं होता है. इसका भी जवाब नहीं मिला कि याचिकाकर्ता को आखिर नुकसान क्या हुआ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अदालत में अन्य भी राहुल गांधी को निचली अदालत से दोषी ठहराए जाने के एक महीने बाद मानहानि के कानून का दुरुपयोग किया गया है.

जनता की अदालत है सुप्रीम अदालत

श्री सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में विश्वास है. वहां अपील की जायेगी. हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनका की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. कहा कि ‘प्रतिशोध की राजनीति के जरिये लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश है, लेकिन राहुल गांधी कभी डरे नहीं हैं, वो बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे. न्याय तंत्र पर भरोसा है, अहंकारी सत्ता को करारा जवाब मिलेगा.

प्रियंका, खड़के के साथ ही सभी ने साधा भाजपा पर निशाना

शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सभी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा-अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है. जनता के हितों से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार साम, दाम, दंड, भेद का सहारा ले रही है. ये दमन की पराकाष्ठा है. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है, और आगे भी लड़ते रहेंगे. श्री खड़गे ने ट्विट के माध्यम से लिखा कि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल ‘भाई’ , विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े, मोदी सरकार के निगरानी में जनता के पैसे लेकर संदिग्ध रूप से विदेश पहुंच गये.

भाजपा ने उनको तो आजाद कर दिया, पर झूठ के चालें चल, एक राजनैतिक साजिश के तहत, श्री राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा कर संसद से निलंबित करा दिया. भाजपा के राज में पहले भ्रष्टाचारी बाहर भागते हैं और दूसरी तरफ मोदी जी की पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपित लोगों को भाजपा के ‘स्वच्छ भारत अभियान ‘ के तहत वॉशिंग मशीन में धोकर, सत्ता हथियाने का खेल खेलती है.

खड़गे ने ट्विट में आगे लिखा कि देश अब मोदी जी की भ्रष्टाचार पर दोहरी नीति बड़ी गहराई से जान चुकी है. हम राजनीतिक लड़ाई और कानूनी लड़ाई, दोनों लड़ेंगे.

READ ALSO : कांग्रेस के अच्छे दिन: राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से 16 अगस्त तक सशरीर कोर्ट में पेश होने की मिली छूट, MP-MLA के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक

अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही : प्रियंका गांधी

इस कार्रेवाई के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की याचिका गुजरात हाई कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के बाद कहा कि अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है. जनता के हितों से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार साम, दाम, दंड, भेद का सहारा ले रही है.

उन्होंने रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविता का एक अंश उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘समर शेष है, जनगंगा को खुल कर लहराने दो, शिखरों को डूबने और मुकुटों को बह जाने दो, पथरीली ऊंची जमीन है तो उसको तोड़ेंगे, समतल पीटे बिना समर की भूमि नहीं छोड़ेंगे, समर शेष है, चलो ज्योतियों के बरसाते तीर, खण्ड-खण्ड हो गिरे विषमता की काली जंजीर।

Related Articles