Home » बीच सभा में राहुल का माइक हुआ ऑफ, कहा- जो दलितों की बात करेगा, उसका यही हाल होगा

बीच सभा में राहुल का माइक हुआ ऑफ, कहा- जो दलितों की बात करेगा, उसका यही हाल होगा

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दिल्लीः दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भाषण देते हुए अचानक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का माइक बंद हो गया। जिसका ठीकरा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ दिया। तालकटोरा स्टेडियम में संविधान रक्षक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी हमारी सरकार आएगी, वहां हम जाति जनगणना कराएंगे। जैसा कि फिलहाल हम तेलंगाना में कर रहे है।


50 प्रतिशत है पिछड़ा वर्ग की आबादी
इस भाषण के दौरान करीब 6 मिनट के लिए राहुल की माइक बंद हो गई। जब माइक ऑन हुआ तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो भी दलितों की बात करेगा, उसका माइक बंद हो जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनगणना को देखें, तो 15 प्रतिशत दलित, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक है, लेकिन पिछड़े वर्ग के कितने है, ये नहीं पता। राहुल ने कहा कि 50 फीसदी पिछड़ा वर्ग है और हिंदुस्तान की 90 प्रतिशत आबादी इन्हीं वर्गों से है।

आगे राहुल ने अपने भाषण में कहा कि जो भी इस देश में 3000 साल से दलितों और आदिवासियों की बात करता है, उसका माइक ऑफ हो जाता है। काफी लोग आए और कहने लगे, आप बैठ जाइए, लेकिन मैंने कहा नहीं मैं खड़ा रहूंगा। मैंने कहा माइक जितना ऑफ करना है करो, मैं खड़ा रहूंगा।

डॉक्टर, इंजीनियर कुछ भी बनो, लेकिन ……

इसके बाद राहुल ने अंबानी-अडानी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी जेब से निकला पैसा 25 अरबपतियों की जेब में जा रहा है। मुझे उनमें से दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग का नाम बता दो। अडानी आदिवासी है क्या, अंबानी दलित है क्या, टाटा-बिड़ला पिछले वर्ग का है क्या। रोहित वेमुला का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि मेरे पीछे उनकी तस्वीर है। राहुल वेमुला बोलना चाहते थे, तो उन्हें चुप करा दिया गया।

राहुल यहीं नहीं रूके, आगे उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर, इंजीनियर बनूं या मीडिया में जाऊं, अफसर बनूं, लेकिन सच्चाई यही है कि देश का पूरा सिस्टम दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के खिलाफ खड़ा हुआ है। ऐसा नहीं होता, तो मीडिया में हमें दलित, ओबीसी के पत्रकार, एंकर देखने को मिलते।

सरकार सबकुछ प्राइवेट कर रही है

प्राइवेटाइजेशन की बात पर नेता विपक्ष ने कहा कि आपके सामने दीवार खड़ी है, जिसे नरेंद्र मोदी और आरएसएस मजबूत कर रहे है। वे दीवार में सीमेंट डालते जा रहे है। पहले सरकारी अस्पताल और सरकारी स्कूल हुआ करते थे। आज इलाज की जरूरत हो, तो लाखों रुपये आपकी जेब से निकल जाते है। राहुल ने वादा करते हुए कहा कि जिस दिन हमारी सरकार के हाथ ये डेटा आएगा, हम विकास का तरीका बदल देंगे।

90 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि 4-5 फीसदी लोग ही अरबपति बनें और देश को कंट्रोल करें। हिंदुस्तान के सभी लोग समान है। देश के 90 प्रतिशत लोगों के साथ रोज अन्याय हो रहा है। इसे खत्म करने का तरीका है- जाति जनगणना।

Related Articles