Home » ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर राहुल का तंज, आलमारी से मोदी व अडानी के पोस्टर निकाल पूछा-कौन सेफ है

‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर राहुल का तंज, आलमारी से मोदी व अडानी के पोस्टर निकाल पूछा-कौन सेफ है

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी नारे को लेकर मीडिया के सामने जुबानी हमला बोला और तिजोरी से अडानी और मोदी की तस्वीर दिखाते हुए धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा जुबानी वार किया। नेता प्रतिपक्ष राहुल ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी नारे को लेकर बीजेपी पर ही हमला बोल दिया। दरअसल, ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ वाले नारे को लेकर राहुल ने पीएम मोदी को घेरा है।

धारावी का भविष्य सेफ नहीं है, तो फिर सेफ कौन है : राहुल गांधी

इतना ही नहीं, राहुल ने धारावी में चल रहे प्रोजेक्ट को लेकर गौतम अडानी के साथ कनेक्शन पर भी बहुत कुछ बोला। राहुल ने एक तिजोरी खोली और पोस्टर भी लहराया। राहुल ने कहा कि धारावी का भविष्य सेफ नहीं है, तो फिर सवाल यह है कि सेफ कौन है। उन्होंने धारावी की जनता को कहा कि इस प्रोजेक्ट से जनता को नुकसान होगा।

अलमारी से निकाले दो पोस्टर, एक में अडानी और दूसरे में पीएम मोदी

सोमवार को राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रेस से बात कर रहे थे, तभी उन्होंने अचानक से एक अलमारी से पर्दा उठाया औऱ उस पर लगे दो ताले को खोला। इसके बाद राहुल ने अलमारी से दो पोस्टर निकाले। इन दो पोस्टरों में से एक में गौतम अडानी और दूसरे में पीएम मोदी की तस्वीर थी। वहीं एक पोस्टर में धारावी का नक्शा भी बना था।

बोले राहुल, महाराष्ट्र में अरबपतियों व गरीबों का चुनाव

अडानी और मोदी की तस्वीर दिखाते हुए राहुल ने धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अऱबपतियों और गरीबों का चुनाव है। अरबपतियों को मुंबई की जमीन चाहिए। अडानी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुमान है कि 1 अऱबपति को 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

किसानों, बेरोजगारों व युवाओं को मदद की जरूरत

राहुल ने कहा कि हमारी सोच है कि महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के किसानों को, गरीबों को, बेरोजगारों को, युवाओं को मदद की जरूरत है। हम हर महिला के बैंक खाते में ₹3000 जमा करेंगे। महिलाओं के लिए बस में ट्रैवल करना फ्री होगा। साथ ही 3 लाख रुपये का कर्ज भी माफ किया जाएगा। राहुल ने कहा कि सोयाबीन के लिए 7000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दी जाएगी।

महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना कराने का किया वादा

जनगणना के संबंध में राहुल ने कहा कि हम कर्नाटक और तेलंगाना में जातिगत जनगणना करवा रहे है। इसके बाद हम महाराष्ट्र में करवाएंगे। महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं। राज्य में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

Related Articles