जमशेदपुर : जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी हुई है। बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस फोर्स से भरी दो बस औचक छापेमारी के लिए जेल पहुंची। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से परसुडीह थाना पुलिस को दूर रखा गया है।
दरअसल, पुलिस प्रशासन को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि सेंट्रल जेल में बंद कुछ अपराधी लगातार अंदर रखकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। इस सूचना की जांच के लिए यह छापेमारी की जा रही है।
जिला प्रशासन को मुख्यालय से नियमित रूप से जेल का औचक निरीक्षण करने का आदेश भी प्राप्त है। जिससे संगठित अपराध पर लगाम लगाई जा सके। लिहाजा इस कड़ी में यह कार्रवाई की जा रही है।