Home » Rain Alert in UP : झांसी सहित 16 जिलों में आज झमाझम बारिश, 29 जून तक जारी रहेगा मानसून का असर

Rain Alert in UP : झांसी सहित 16 जिलों में आज झमाझम बारिश, 29 जून तक जारी रहेगा मानसून का असर

Rain Alert in UP : आईएमडी ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ पड़ेंगी बौछारें।

by Anurag Ranjan
Heavy rain alert in Jhansi and 16 UP districts by IMD till 29 June
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 जून तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है। 24 जून से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, सोमवार को लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, आगरा, और बांदा जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा फिरोजाबाद, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

बिजली चमकने और बादल गरजने की संभावना वाले जिले

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कानपुर नगर व देहात, गाजीपुर, रायबरेली, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, बरेली, शाहजहांपुर जैसे जिलों में बिजली चमकने और बादल गरजने की संभावना है।

इसके अतिरिक्त वाराणसी, संतरविदास नगर, बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, रामपुर, संभल, बदायूं, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, एटा, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद जैसे कई जिलों में भी मौसम खराब रह सकता है।

राजधानी लखनऊ का मौसम भी बदलेगा

राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर बाद बादल छा सकते हैं और बारिश हो सकती है। सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उमस से लोगों को काफी परेशानी हुई। मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और मुरादाबाद जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के निवासियों को सतर्क रहने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में अगले चार से पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

Read Also: Jharkhand Weather Today : झारखंड मौसम आज : 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रांची जलमग्न, जानें पूरा अपडेट

Related Articles