Home » राजस्थान : कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की सूची

राजस्थान : कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की सूची

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को चौथी व पांचवीं सूची जारी की। चौथी सूची में जहां 56 और रात पौने ग्यारह बजे जारी पांचवीं सूची में पांच प्रत्याशियों का नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी अब तक कुल 156 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं अभी भी राज्य के ऐसी 44 सीटें हैं जहां पार्टी को अपने उम्मीद्वार उतारने है। कहा जा रहा है कि जल्द ही पार्ट प्रत्याशियों की नई सूची जारी कर देगी। क्योंकि चुनाव मे अब अधिक समय नहीं बचा है।’

कांग्रेस ने 35 सीटों पर बदले दिए अपने उम्मीद्वार:

खास बात यह है कि कांग्रेस की ओर से मंगलवार को जिन 61 सीटों के लिए सूची जारी की उसमें 35 पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। जिन 22 प्रत्याशियों को रिपीट किया है उनमें 8 कांग्रेसी विधायक, 2 निर्दलीय और 2 बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक हैं। इनके अलावा 10 हारे हुए प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है।

भाजपा से आए नेताओं को मिला टिकट:

कांग्रेस की ओर से मंगलवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में भाजपा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल को जैतारण, भाजपा के पूर्व विधायक विकास चौधरी को किशनगढ़ से टिकट दिया है। इसके अलावा निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला को खंडेला और कांति मीणा को थानागाजी से प्रत्याशी बनाया गया है। बसपा से कांग्रेस में शमिल दीपचंद खैरिया और जोगेंद्र अवाना को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है।

जानिए पार्टी के इन बड़े नेताओं का टीकट क्यों कटा:

:: सांगोद से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरतसिंह कुंदनपुर का टिकट कट गया है वे लगातार गहलोत का विरोध कर रहे थे। यहां तक की सीएम गहलोत के करीबी मंत्री प्रमोद जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे। पार्टी ने इसे अनुशासन हीनता माना है।
:: बाबू लाल बैरवा कठूमर से कांग्रेस विधायक हैं। इनके पुत्र पर क्षेत्र में खुला भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप कई बार लगे।
:: जोहरी लाल मीणा राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक थे, लेकिन इनके पुत्र पर दुष्कर्म के आरोप लगे। जिसकी वजह से उनका टिकट कट गया।

:: खिलाड़ी लाल बैरवा बसेड़ी से विधायक हैं। पहले गहलोत खेमे में थे बाद में पाला बदलकर पायलट खेमें में चले गए। गहलोत का खुला विरोध कर रहे थे। ऐसे में उनका टिकट कट गया।

इन्हें यहां से मिला टिकट

अनूपगढ़- शिमला देवी नायक- नया
गंगानगर- अंकुर मंगलानी- नया
रायसिंह नगर- सोहन लाल- नया
पीली बंगा- विनोद गोठवाल- रिपीट
बीकानेर ईस्ट- यशपाल गहलोत-नया
लूणकरण सर- राजेंद्र मूंड- नया
चूरू- रपीक मंडेलिया- रिपीट
खंडेला- महदेव सिंह खंडेला(निर्दलीय)-नया
श्रीमाधोपुर- दीपेंद्र सिंह-रिपीट
तिजारा- इमरान- नया (बसपा से टिकट मिला अब कांग्रेस ने भी दिया)
किशनगढ़ बास- दीपचंद्र खेरा नया (बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए)
बहरोड़ – संजय यादव- रिपीट
थाना गाजी- कांति मीणा (निर्दलीय) नया
राजगढ़ लक्ष्मण गढ़- विधायक जोहरी लाल मीणा की जगह मांगीलाल मीणा
कठूमर-विधायक बाबूलाल बैरवा की जगह- संजना जाटव-नया
नदबई- जोगेंद्र अवाना-नया( बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए)
बयाना- अमर सिंह जाटव-रिपीट
बसेड़ी- विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा की जगह- संजय जाटव- नया
हिंडोन- मंत्री भरोसी जाटव की जगह अनीता जाटव-नया
बामनवास – इंदिरा मीणा- रिपीट
निवाई- प्रशांत बैरवा-रिपीट
किशनगढ़- विकास चौधरी-नया(हाल में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल)
अजमेर दक्षिण- द्रोपदी कोली- नया
नसीराबाद- शिवप्रकाश गुर्जर-नया
ब्यावर-पारस मल जैन-रिपीट
मरकाणा- जाकिर हुसैन- रिपीट
जैतारण-सुरेंद्र गोयल-नया ( वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे)
पाली- भीमराज भाटी-नया
बाली- बद्री जाखड़- नया
भोपाल गढ़- गीता बैरवार-नया
बिलाड़ा- मोहन लाल कटारिया- नया
शिव- अमीन खान- रपीट
सिवना- मानवेंद्र सिंह- नया( पिछली बार वसुंधरा के सामने लड़े थे)
चोहटन-पदमाराम मेघवाल- नया
जालोर- रमीणा मेघवाल- नई
भीनमाल- समरजीत सिंह- रपीट
रानीवाड़ा- रतन देवासी-रपीट
पींडवाड़ा- लीलाराम गरासिया- नया
गोगुंदा- मांगीलाल गरासिया- रिपीट
उदयपुर ग्रामीण-विवेक कटारा-रिपीट
उदयपुर – गौरव वल्लभ-नया (कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता)
धरियावद -नगराज मीणा-रपीट
आसपुर- राकेश रोत-नया
सागवाड़ा- कैलाश भील-नया
गढ़ी- शंकरलाल- नया
कपासन- शंकर लाल बैरवा-नया
बेगू- राजेंद्र बिधूड़ी- रिपीट
बड़ी सादड़ी-बद्री लाल जाट- नया
कुंभलगढ़- योगेंद्र सिंह परमान- नया
राजसमंद -नारायण सिंह भाटी- रीपीट
बूंदी-हरिमोहन शर्मा-रिपीट
सांगोद- भरत सिंह की जगह भानू प्रताप सिंह
छबड़ा- करण सिंह राठौड़-रिपीट
डग- छेतराज गहलोत- नया
खानपुर- सुरेश गुर्जर-रिपीट
मनोहर थाना- नेमीचंद मीणा-नया

READ ALSO : भाजपा विधायक का दावा- महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक में भी गिर सकती है कांग्रेस सरकार

Related Articles