Jaipur (Rajasthan) : राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जहां बनास नदी में डूबने से आठ युवकों की मौत हो गई। टोंक के जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने इस हृदयविदारक घटना की जानकारी दी।
जयपुर से पिकनिक मनाने गए थे युवक
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जयपुर से ग्यारह युवक पिकनिक मनाने के लिए टोंक स्थित बनास नदी के पास आए थे। दुर्भाग्यवश, इसी दौरान यह हादसा हो गया और इनमें से आठ युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
25 से 30 वर्ष के थे सभी युवक
पुलिस के अनुसार, नदी में डूबने वाले सभी युवक 25 से 30 वर्ष की आयु के बीच थे। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ और किन परिस्थितियों में आठ युवक नदी में डूबे।
तीन युवकों का चल रहा है इलाज
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस हादसे में तीन अन्य युवकों को भी बचाया गया है, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन तीनों युवकों की हालत फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर हैं। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।