Home » Dhanbad News: धनबाद स्टेशन पर RPF-GRP-CIB की संयुक्त कार्रवाई, राजधानी एक्सप्रेस में 42 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

Dhanbad News: धनबाद स्टेशन पर RPF-GRP-CIB की संयुक्त कार्रवाई, राजधानी एक्सप्रेस में 42 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

Howrah-New Delhi Rajdhani Express से गांजा तस्करी का पर्दाफाश, बिहार के तीन युवक गिरफ्तार।

by Reeta Rai Sagar
42 kg ganja seized from Rajdhani Express at Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12301) में गांजा तस्करी के मामले का खुलासा हुआ है। धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और अपराध खुफिया शाखा (CIB) की संयुक्त टीम ने 42 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

RPF इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि सभी आरोपी हावड़ा से प्रयागराज जा रहे थे और सेकेंड एसी कोच में सफर कर रहे थे। इनके पास तीन ट्रॉली बैग थे, जिनमें 14-14 पैकेट के रूप में गांजा भरा हुआ था।

सेकेंड एसी कोच से हुई गिरफ्तारी

संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन तब किया, जब राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची। जांच के दौरान सेकेंड एसी कोच से तीनों यात्रियों को ट्रॉली बैग समेत हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के विभिन्न जिलों के निवासियों के रूप में हुई है—
सौरभ कुमार (18) नालंदा, अखलेश मोहन (24) सिवान एवं रंजीत कुमार (21) सिवान।

मोबाइल फोन, नकदी और गांजा जब्त

तीनों के पास से 42 किलो गांजा के साथ-साथ मोबाइल फोन और ₹2,100 नकद भी जब्त किए गए। GRP थाना में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ओडिशा के अंगुल जिले के संजय नामक व्यक्ति ने उन्हें यह ट्रॉली बैग प्रयागराज में रहने वाले राजकुमार नामक व्यक्ति को देने के लिए सौंपा था। इस ऑपरेशन का नेतृत्व CIB इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम और GRP उप निरीक्षक नंदलाल राम ने किया।

Also Read: Dhanbad road accident : धनबाद में हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Related Articles

Leave a Comment