109
राउरकेला: रजो का त्योहार पूरे ओड़िशा के साथ-साथ राउरकेला में बुधवार से धूम-धाम से मना जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले इस पूर्व के तीन दिन विशेष माने जाते है। आज 14 जून को पहला रजो मनाया गया। शादी-शुदा औरते और कुमारी लड़कियां सुबह तैयार हो कर पैर में अलता लगाकर, अपने बालों को बांध कर अपनी सहेलियों के साथ झूला झूलने की परंपरा निभा रही है। और धरती मां के महावरी के पूजन के तौर पर इसे मनाया जाता है। यह एक मिसाल कायम करती है की पीरियड असुध नहीं बल्कि शुद्ध है और एक नए जीवन को जन्म दे सकती है।

