रामगढ़ : झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना ने 600 गरीब परिवारों को उनके सपने का घर सौंपा। घर में प्रवेश करते ही लाभुकों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। सरकार ने इस योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्के मकान मुहैया कराए, जिससे उनके जीवन में एक नई रोशनी आई। जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि उन्हें चाबी और अनाज दे रहे थे, तो उनकी खुशी साफ नजर आ रही थी।
4236 आवासीय परियोजनाओं का लक्ष्य पूरा हुआ
जिला प्रशासन ने इस विशेष अवसर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में इस कार्यक्रम को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। डीडीसी रोबिन टोप्पो ने बताया कि इस साल वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत रामगढ़ जिले को 4236 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से लाभुकों का चयन कर 4236 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में नया लक्ष्य प्राप्त
वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में रामगढ़ जिले को कुल 6763 आवास का नया लक्ष्य प्राप्त हुआ है। डीडीसी ने बताया कि इसके तहत 5780 योग्य लाभुकों का चयन कर स्वीकृत आवास दिए गए। इस योजना के तहत अब तक 50 करोड़ 1 लाख रुपए की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है।
लाभुकों को पक्के मकान में गृह प्रवेश
गोला, चितरपुर, दुलमी, रामगढ़, मांडू और पतरातू प्रखंडों में 600 लाभुकों को एक साथ गृह प्रवेश कराया गया। इन लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी, क्योंकि यह घर उन्हें उनके सपनों का जीवन जीने का मौका दे रहा था।