Home » Ramgarh News: रामगढ़ में सीसीएल की बंद खदान बनी मौत का कुआं, दर्दनाक हादसा

Ramgarh News: रामगढ़ में सीसीएल की बंद खदान बनी मौत का कुआं, दर्दनाक हादसा

Ramgarh News: राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय पुलिस, सीसीएल अधिकारी और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं.

by Reeta Rai Sagar
People gathered at CCL Karma project site in Ramgarh after illegal mining leads to mine collapse.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। सीसीएल (CCL) के करमा प्रोजेक्ट सुगिया इलाके में चाल धंसने से कई लोगों के दबे होने की सूचना है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है और स्थानीय प्रशासन एवं बचाव दल राहत कार्य में जुट गए हैं।

बंद खदान में चल रहा था अवैध खनन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीसीएल ने कुछ दिनों पहले इस खदान को बंद कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध रूप से खनन जारी था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात ग्रामीणों द्वारा कोयला निकालने के दौरान चाल धंस गई, जिससे बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंस गए।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि, अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

सीसीएल की लापरवाही आई सामने

यह हादसा एक बार फिर सीसीएल की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। जानकारी के अनुसार, ओपन कास्ट माइंस में सीसीएल द्वारा ब्लास्टिंग की गई थी, जिसके बाद भारी बारिश होने पर खदान को खुला छोड़ दिया गया।

इसी दौरान स्थानीय ग्रामीण वहां कोयला निकालने पहुंचे और चाल धंसने के बाद खदान के अंदर चले गए। इससे हादसा और भी भयावह हो गया।

बचाव कार्य जारी, प्रशासन सतर्क

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय पुलिस, सीसीएल अधिकारी और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

रामगढ़ की यह घटना न केवल अवैध खनन की भयावह सच्चाई को सामने लाती है, बल्कि सीसीएल जैसे संस्थानों की जिम्मेदारियों और सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े करती है। जरूरत है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Also Read: Ramgarh News : रामगढ़ के आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, मुआवजे पर सहमति पर उठा शव

Related Articles

Leave a Comment