Home » Ramgarh Police Action : कोर्ट परिसर में उत्पात मचाने वाले कुख्यात शूटर रियाज समेत 24 अपराधी गए जेल

Ramgarh Police Action : कोर्ट परिसर में उत्पात मचाने वाले कुख्यात शूटर रियाज समेत 24 अपराधी गए जेल

Ramgarh Police Action : पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे को पहले ही भांप लिया था। व्यवहार

by Anand Mishra
Ramgarh Police arrest notorious shooter Riaz and 24 criminals for creating chaos in court premises
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : व्यवहार न्यायालय में उत्पात मचाने वाले पांडे और श्रीवास्तव गिरोह के कुख्यात शूटर रियाज अंसारी और कुमार शिवेंद्र के साथ 24 अपराधियों को पु‍लिस ने जेल भेज दिया।

रांची, हजारीबाग, गढ़वा व बिहार के बेगूसराय से जुटाये गए थे अपराधी

मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने बताया कि जिले के अलावा रांची, हजारीबाग और गढ़वा जिले से अपराधियों को जुटाया गया था। एसपी ने कहा कि गिरोह का एक दूसरा कुनबा कुमार शिवेंद्र के नेतृत्व में बिहार राज्य के बेगूसराय जिले से रामगढ़ पहुंचा था। इन दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से सीनियर और जूनियर अपराधी को लेकर वर्चस्व की जंग चल रही थी। रियाज अंसारी से खफा कुमार शिवेंद्र सोमवार को रामगढ़ कोर्ट में पेशी होने के बहाने से घुसा था। लेकिन उसका कोई भी तारीख किसी भी कोर्ट में नहीं था। वह सिर्फ रियाज अंसारी को अपना दबदबा दिखाने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे को पहले ही भांप लिया था। व्यवहार न्यायालय परिसर में ऐसा जाल बिछाकर कई कुख्यात अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस के जाल में फंसे आपसी झगड़े में उलझे अपराधी

एसपी ने बताया कि आपस के झगड़े में अपराधी इतने उलझ गए थे कि वे पुलिस की योजना को भांप नहीं पाए। गिरफ्तार अपराधियों में श्रीवास्तव गिरोह का मुख्य सरगना माने जाने वाले पतरातू थाना क्षेत्र का रोचाप निवासी रियाज अंसारी, पालू गांव निवासी अफसर खां, हफुआ गांव निवासी रमीज राजा, टोकीसूद गांव निवासी नीतीश कुमार, आशेश्वर कुमार, जितेंद्र कुमार, रेलवे स्टीम कॉलोनी निवासी दीपक कुमार, भुरकुंडा ओपी का शास्त्री चौक निवासी सुजीत कुमार गोस्वामी, बिहार के बेगूसराय जिले के मझौली थाना क्षेत्र का सिउड़ी गांव निवासी कुमार शिवेंद्र, सन्नी कुमार, प्रिंस कुमार, चेरिया थाना का मजहौल गांव निवासी रूपेश कुमार, नरेंद्र कुमार, भागलपुर जिले का कहलगांव निवासी आशीष कुमार, रांची जिले का कोकर सरना टोली निवासी सोनू सिंह, बांधगाड़ी निवासी कृष्ण कुमार, पर्वतपुर विहार कॉलोनी मोरहाबादी निवासी रतन कुमार, कोकर तिरिल निवासी साहिल सिंह, बूटी मोड़ निवासी विकास सिंह, मांडर थाना क्षेत्र का सकरा निवासी दीपांशु सिंह, नामकुम निवासी आनंद कुमार, लालपुर नया नगराली निवासी राहुल वर्मा, हजारीबाग जिले के बड़ी बाजार थाना क्षेत्र का जसवंत नगर निवासी अमन चंद्र एवं गढ़वा जिले का मरटिया गांव निवासी कुमार दीपू शामिल है।

Read Also: Ramgarh News : रामगढ़ में पुलिस ने अपहृत नाबालिग युवती को बरामद कर आरोपी को भेजा जेल, गांजा की खरीद बिक्री कर रहे दो युवक भी जेल भेजे गए

Related Articles

Leave a Comment